Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTragic Accident on GT Road in Govindpur Claims Woman s Life

बाइक सवार दंपती को ट्रक ने रौंदा, पत्नी की मौत

गोविंदपुर में सोमवार की सुबह एक हादसे में 40 वर्षीय अनीता टुडू की मौत हो गई। बाइक पर सवार दंपती को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे अनीता मौके पर ही दम तोड़ गई। उनके पति गंभीर रूप से घायल हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 8 April 2025 03:53 AM
share Share
Follow Us on
बाइक सवार दंपती को ट्रक ने रौंदा, पत्नी की मौत

गोविंदपुर, प्रतिनिधि ऊपर बाजार गोविंदपुर में सोमवार की सुबह मौत की सड़क बन चुके जीटी रोड और चौपट ट्रैफिक व्यवस्था ने फिर एक महिला की जान ले ली। घटना उस समय घटी, जब बाइक सवार एक दंपती ऊपर बाजार में क्रॉसिंग पार कर दिल्ली लेन से कोलकाता लेन जा रहा था। तभी 20 चक्का ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया। दुर्घटना में 40 वर्षीया अनीता टुडू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं बाइक चला रहे उनके पति 45 वर्षीय बीसीसीएलकर्मी जग्गू टुडू उर्फ फागु टुडू गंभीर रूप से घायल हो गए।

जग्गू बलियापुर की बिरसिंहपुर पंचायत के सरिसाकुंडी गांव के रहने वाले हैं। वह बीसीसीएल के लोदना एरिया में कार्यरत हैं। बीसीसीएलकर्मी पिता गोविंद टुडू की मौत के बाद उन्हें अनुकंपा पर नौकरी मिली है। वह पत्नी को लेकर टुंडी प्रखंड के विरमपहाड़ी गांव स्थित ससुराल जा रहे थे। गोविंदपुर ऊपर बाजार क्रॉसिंग को पार कर वह कोलकाता लेन के सर्विस लेन होते हुए टुंडी रोड पकड़ने वाले थे। इसी बीच ऊपर बाजार में तेज रफ्तार से आ रहे 20 चक्का ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। पति-पत्नी बाइक समेत ट्रक के नीचे आ गए। सूचना मिलते ही गोविंदपुर पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली दलबल के साथ पहुंचे। पुलिस ने नागरिकों के सहयोग से ट्रक के नीचे से दोनों को बाहर निकाला। पुलिस ने दोनों को एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा, जहां अनीता टुडू को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल जग्गू को इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। उनका एक हाथ बुरी तरह से टूट गया है। स्थिति नाजुक बनी हुई है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने अनीता टुडू का शव परिजनों को सौंप दिया। अनीता की तीन पुत्रियां हैं। इस घटना से सरिसाकुंडी गांव में मातम पसरा हुआ है।

यूं कब तक लोग गंवाते रहेंगे जान

एनएचएआई और स्थानीय ट्रैफिक पुलिस के प्रयास के बाद भी जीटी रोड गोविंदपुर में दुर्घटनाएं थम नहीं रही हैं। हर हफ्ते सड़क पर हादसे हो रहे हैं और लोग मारे जा रहे हैं। ट्रैफिक सिग्नल के बाद भी जाम की समस्या बनी हुई है। चश्मदीदों ने बताया कि घटना के वक्त उस तिराहे पर ट्रैफिक पुलिस नहीं थी। यदि पुलिस रहती तो हादसा टल सकता था। लोगों का कहना है कि ट्रैफिक सिग्नल के हिसाब से स्थानीय लोग नहीं चल रहे हैं। ट्रैफिक सिग्नल की धज्जियां उड़ाते हुए लोग सड़क पार करते हैं और तेज गति से आ रही गाड़ियां उन्हें रौंद कर पार हो जाती हैं। नागरिक समिति गोविंदपुर अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल ने बताया कि गोविंदपुर बाजार इलाके में स्पीड ब्रेकर भी दुर्घटनाओं का एक कारण बन गया है। इससे सड़क जाम भी लग रहा है। उन्होंने परियोजना निदेशक से गोविंदपुर बाजार इलाके में जीटी रोड के सभी स्पीड ब्रेकर को हटाकर उसके स्थान पर रंबल स्ट्रिप लगाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें