Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTraffic Safety Month Bike Rally Raises Awareness in Dhanbad

यातायात नियम के प्रति जागरूक के लिए बाइक रैली

धनबाद में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत एक बाइक रैली का आयोजन किया गया। डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी और अन्य अधिकारियों ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली ने शहर के प्रमुख स्थलों से होकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 30 Jan 2025 04:01 AM
share Share
Follow Us on
यातायात नियम के प्रति जागरूक के लिए बाइक रैली

धनबाद। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत वाहन चालकों को यातायात नियम के प्रति जागरूक करने के लिए बुधवार को परिवहन कार्यालय से बाइक रैली निकाली गई। डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी, ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह व आरसीडी के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। बाइक रैली परिवहन कार्यालय से लुबी सर्कुलर रोड होते हुए पूजा टॉकीज, डीआरएम चौक, कोर्ट मोड़, रणधीर वर्मा चौक से वापस डीटीओ ऑफिस पहुंची। मौके पर डीटीओ ने कहा कि लोगों को यातायात नियम के पालन का संदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि यातायात विभाग व ट्रैफिक विभाग द्वारा नियमित रूप से ऐसा अभियान चलाया जा रहा है। ट्रैफिक डीएसपी ने कहा कि बीते एक माह से चलने वाले जागरुकता अभियान का प्रभाव लोगों पर पड़ा है। परिणामस्वरूप लोग जागरूक हो रहे। मौके पर आरसीडी के सहायक अभियंता पंकज कुमार, ओमप्रकाश, कनीय अभियंता अनिल कुमार, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार, एमवीआई हरीश कुमार, शुभम कुमार, रोड इंजीनियरिंग एनालिस्ट अमरेश कुमार, आईटी देवेंद्र कुमार व यातायात पुलिस कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें