चार दिन नैहाटी होकर चलेंगी कोलकाता व सियालदह की ट्रेनें
धनबाद में दमदम जंक्शन-दानकुनी सेक्शन में 23 से 27 जनवरी तक ओवरब्रिज के गार्डर को बदलने के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। इसके कारण कोलकाता और सियालदह से धनबाद आने वाली कई ट्रेनें दमदम-नैहाटी होकर...
धनबाद, मुख्य संवाददाता। दमदम जंक्शन-दानकुनी सेक्शन में ओवरब्रिज पर गार्डर को बदलने के लिए 23 से 27 जनवरी के बीच ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। ब्लॉक के कारण कोलकाता और सियालदह से चल कर धनबाद आने वाली ट्रेनें दमदम-नैहाटी होकर चलेंगी। 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 23 से 26 जनवरी तक, 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस 21 से 24 जनवरी, 12259 सियालदह-बीकानेर दूरंतो एक्सप्रेस 23 और 26 जनवरी, 13167 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस 23 जनवरी को, 13168 आगरा कैंट-कोलकाता एक्सप्रेस 25 जनवरी को, 22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी शब्दभेदी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 23 जनवरी को, 12313 सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 23 से 26 जनवरी तक, 12987 सियालदह-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 23 से 26 जनवरी तक, 12495 बीकानेर-कोलकाता प्रताप एक्सप्रेस 23 जनवरी तक, 12496 कोलकाता-बीकानेर प्रताप एक्सप्रेस 24 जनवरी को, 12379 सियालदह-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 24 जनवरी को, 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस 25 जनवरी को,• 22 से 25 जनवरी तक नई दिल्ली से खुलने वाली 12314 नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस, 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस 22 से 25 जनवरी तक, • 12330 आनंद विहार टर्मिनल-सियालदह संपर्कक्रांति एक्सप्रेस 21 जनवरी को, 22318 जम्मूतवी-सियालदह हमसफर एक्सप्रेस 23 व 24 जनवरी को, 12358 अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस 23 जनवरी को, 12320 ग्वालियर-कोलकाता एक्सप्रेस, 22324 गाजीपुर सिटी-कोलकाता शब्दभेदी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 24 जनवरी को, कमरकुंडु स्टेशन के बजाय नैहाटी स्टेशन होकर चलेगी। जम्मूतवी का ठहराव भी नैहाटी स्टेशन पर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।