Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsThwarted Robbery Attempt at Maheshpur Power House in Gobindpur

अपराधियों को देख कर्मी सायरन बजाने से घटना टली

फुलारीटांड़, प्रतिनिधि। फुलारीटांड़, प्रतिनिधि। फुलारीटांड़, प्रतिनिधि। फुलारीटांड़, प्रतिनिधि। फुलारीटांड़, प्रतिनिधि। फुलारीटांड़, प्रतिनिधि। फुलारीटांड़,

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 26 Oct 2024 02:28 AM
share Share
Follow Us on

फुलारीटांड़, प्रतिनिधि। गोबिंदपुर क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर कोलियरी के पॉवर हाउस में गुरूवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट का असफल प्रयास किया। आधा दर्जन की संख्या में अपराधियों का दल पावर हाउस में लूट की मंशा से पहुंचे थे। परंतु वहां कार्यरत कर्मी द्वारा एलर्ट सायरन बजा देने से अपराधी मौके से भाग खड़े हुए। बताया जा रहा है कि इसके पूर्व अपराधियों ने पावर हाउस के मुख्य दरवाजे पर पत्थर मारकर मजदूरों का टोह लेने का काम किया। कहा जा रहा है कि मजदूर अंदर से ही अपराधियों को अपनी ओर आते देख ड्यूटी पर कायर्रत एक मजदूर ने दिलेरी दिखाते हुए दो बार सायरन बजा दिया। जिसके बाद पावर हाउस सहित महेशपुर खदान में भी सायरन बजने लगा। सायरन बजने की आवाज सुन अपराधी मौके से भाग निकले। मजदूरों ने घटना की सूचना महेशपुर प्रबंधन को दी। सूचना पाकर कोलियरी प्रबंधन, क्षेत्रीय सीआईएसएफ व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली। बता दें कि एक माह पूर्व अपराधियों का दल पावर हाउस में धावा बोलकर लाखों रुपए मूल्य का केबल लूट कर ले गए थे। इस संबंध में महेशपुर पीओ से पूछे जाने पर विजय कुमार ने बताया कि अपराधियों को कोलियरी के आस-पास देखने के बाद मजदूर ने सायरन बजा दिया, जिसके कारण एक बड़ी घटना टल गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें