Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsThree years passed for electricity connection bill still not received

बिजली कनेक्शन लिए तीन साल गुजरे, अबतक नहीं मिला बिल

दीनदयाल ग्राम ज्योति एवं सौभाग्य योजना के तहत ग्रामीणों को निशुल्क कनेक्शन दिया गया है। तीन साल बीत गए लेकिन अबतक अधिकांश उपभोक्ताओं को अब तक बिजली बिल नहीं मिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 23 Aug 2020 04:07 AM
share Share
Follow Us on

दीनदयाल ग्राम ज्योति एवं सौभाग्य योजना के तहत ग्रामीणों को निशुल्क कनेक्शन दिया गया है। तीन साल बीत गए लेकिन अबतक अधिकांश उपभोक्ताओं को अब तक बिजली बिल नहीं मिला है। लोग विभाग का चक्कर लगा रहे हैं। लोगों को डर सता रहा है कि एक साथ बिल आ जाएगा तो कहां भर पाएंगे। बलियापुर निवासी रामानंद पासवान ने कहा कि दो साल पूर्व कनेक्शन लिए लेकिन आजतक बिजली बिल नहीं आया। कार्यालय का चक्कर लगा रहे। अब तो कार्यालय जाते हैं तो कोई भी पदाधिकारी नहीं मिल रहे है।

बता दें कि योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लोगों को यह कनेक्शन दिया गया था। इसमें कुछ शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता भी इसका लाभ लिए था। अधिकतर कनेक्शन केंदुआ, पुटकी, टुंडी, निरसा, गोविंदपुर, बलियापुर, तोपचांची, सिदंरी, सहित अन्य क्षेत्र में कुल लगभग 15 कनेक्शन दिया गया। कार्यपालक अभियंता अमिताभ सोरेन का कहना है कि जितने भी कनेक्शन हो चुके हैं। कुछ लोगों का ही बिल किसी कारण से जनरेट नहीं हो पाया है, जो प्रोसेस में चल रहा है। जल्द ही छूटे हुए लोगों को बिल मिल जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें