साइबर ठगों से वसूली में गोविंदपुर के तीन अफसर सस्पेंड
गोविंदपुर में तीन पुलिस अधिकारियों को साइबर ठगों से सांठगांठ के आरोप में निलंबित किया गया है। धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन ने दो दारोगा और एक जमादार को निलंबित किया। इन अधिकारियों ने बिना सूचना के साइबर...
गोविंदपुर, प्रतिनिधि गोविंदपुर थाना के तीन पुलिस अधिकारियों को साइबर ठगों से सांठगांठ महंगी पड़ गई। इस आरोप में दो दारोगा एवं एक जमादार को धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन ने निलंबित कर दिया है। एसएसपी ने गोविंदपुर के एसआई पवन कुमार अग्रवाल, रवि रंजन पांडेय तथा एएसआई अवर निरीक्षक विजय कुमार श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया।
गोविंदपुर के पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रुस्तम अली के प्रतिवेदन के आधार पर एसएसपी ने यह कार्रवाई की है। साइबर अपराधियों से वसूली के चक्कर में तीनों के खिलाफ यह कार्रवाई हुई है। बताया जाता है कि गोविंदपुर पुलिस ने पिछले सप्ताह धैया से कई साइबर ठगों को पकड़ा था। पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था। इसके बाद उन्हीं सूत्रों के आधार पर पिछले हफ्ते रात में उक्त तीनों पुलिस अधिकारी सिविल ड्रेस में थाना प्रभारी को सूचना दिए बगैर साइबर ठगों को पकड़ने देर रात थाना क्षेत्र के कालाडाबर गांव चले गए थे। कालाडाबर के जिस घर में तीनों पुलिस अधिकारी गए थे, उस घर के लोगों ने आसपास के ग्रामीणों के साथ तीनों की जमकर पिटाई कर दी थी और बंधक बना लिया था। ग्रामीणों की पिटाई से दारोगा पवन कुमार अग्रवाल के सिर में चोटें भी आई थीं। मामला बिगड़ते देख तीनों ने गोविंदपुर पुलिस को सूचित किया। इसके बाद गोविंदपुर पुलिस दलबल के साथ वहां पहुंची और तीनों को ग्रामीणों के चंगुल से निकाला। इस घटना से पुलिस की भद्द पिट गई थी। इसके बाद पुलिस इंस्पेक्टर ने तीनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसएसपी को पत्र लिखा था, जिसके आलोक में उक्त तीनों के निलंबन की कार्रवाई की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।