Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsThree-Day Pran Pratishtha Ceremony at Shri Shyam Temple in Jharia

श्री श्याम मंदिर से शिव परिवार व शीतला माता की मूर्ति निसान शोभा यात्रा के साथ निकली नगर भ्रमण को

हर हर महादेव, बम बम भोले, जय महाकाल, शीतला माता की जयकारा भक्तिमय माहौल, आज होगी विधिवत प्राण प्रतिष्ठा झरिया प्रतिनिधि झरिया लाल बाजार स्थित श्री श्य

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 17 Feb 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
श्री श्याम मंदिर से शिव परिवार व शीतला माता की मूर्ति निसान शोभा यात्रा के साथ निकली नगर भ्रमण को

झरिया, प्रतिनिधि। झरिया लाल बाजार स्थित श्री श्याम मंदिर में शिव परिवार व शीतला माता की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार को मूर्ति व निसान शोभा यात्रा गाजेबाजे के साथ नगर भ्रमण के लिए निकला। इसके पूर्व मंदिर परिसर में मंदिर के पुजारी पंडित कैलाश पांडेय, गोपाल पांडेय, अशोक पांडेय, जितेंद्र पांडेय, संतोष पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शिव परिवार व माता शीतला का फलाधिवास, पुष्पाधिवास, घृताधिवास पूजन कराया। इसके बाद सभी मूर्तियों को 81 कलश से मंत्रोच्चारण के साथ महास्नान कराया गया। यजमान के रूप में रघुवीर गोयल पत्नी सरिता अग्रवाल, शिव अग्रवाल पत्नी संतोष अग्रवाल बैठी थी। निसान यात्रा में 51 महिलाएं निसान लेकर चल रही थी। जो लक्ष्मीनिया, सब्जी पट्टी, बाटा मोड़, मेन रोड, धर्मशाला रोड, चिल्ड्रेन पार्क होते हुए पुन: मंदिर परिसर पहुंचा। जहां मूर्तियों को शईया अधिवास कराया गया। शोभा यात्रा में मंदिर कमेटी के धर्म प्रकाश खेतन, रमेश लोयलका, अभिषेक अग्रवाल, विवेक सिंगल, संदीप कथूरिया, दिनेश अग्रवाल, राजेश तुलस्यान, नवीन पोद्दार, सौरभ शर्मा सहित दर्जनों भक्त शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें