60 हजार आबादी रह गई प्यासी
पुराना बाजार, स्टीलगेट और धनसार जलमीनार से शुक्रवार को जलापूर्ति नहीं हुई, जिससे 60 हजार से अधिक आबादी प्यासी रह...
पुराना बाजार, स्टीलगेट और धनसार जलमीनार से शुक्रवार को जलापूर्ति नहीं हुई, जिससे 60 हजार से अधिक आबादी प्यासी रह गई। शहर में पिछले एक सप्ताह से जल संकट गहरा चुका है। हर दिन 40 से 60 हजार से अधिक की आबादी प्यासी रह जा रही है जबकि मैथन डैम में पिछले साल की तुलना में इस बार अधिक पानी है। बावजूद लोगों हर दिन सप्लाई पानी नहीं मिल रहा। विभाग का कहना है कि बिजली नहीं रहने के कारण ट्रीटमेंट प्लांट से सरायढेला धनसार और पुराना बाजार जलमीनार तक पानी नहीं पहुंच इस कारण क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित रही। शनिवार को तीनों क्षेत्र में सप्लाई सुबह कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।