Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsThieves Steal Coil from Damaged Transformer Disrupts Water Supply in BCIL CV Area
ईको पार्क में लगे ट्रांसफार्मर चोरी
बीसीसीएल सीवी एरिया के जुनकुंदर ईको पार्क में चोरों ने 500 केवीए का ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त कर क्वाइल चुरा लिया। इससे चांच कोलियरी, ब्रह्मस्थान और बाबुडंगाल क्षेत्र की लगभग दस बस्तियों में जलापूर्ति...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 17 Nov 2024 01:11 AM
पंचेत, प्रतिनिधि। बीसीसीएल सीवी एरिया बारह के जुनकुंदर ईको पार्क में जलापूर्ति के लिए लगे पांच सौ केवीए के ट्रांसफार्मर को शुक्रवार की रात को क्षतिग्रस्त कर चोरों ने क्वाइल चोरी कर ली। इससे चांच कोलियरी, ब्रह्मस्थान, बाबुडंगाल क्षेत्र के करीब दस आबादी में जलापूर्ति ठप हो गया है। क्वाइल की कीमत करीब दो लाख रुपए है। प्रबंधन ने चिरकुंडा थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।