बैंक के पास खड़ी बाइक की डिक्की तोड़ तीन लाख उड़ाए
बाघमारा में एसबीआई की बिलबेरा शाखा के पास खड़ी बाइक की डिक्की तोड़कर उचक्कों ने तीन लाख रुपए चुरा लिए। भुक्तभोगी प्राण भुईंया ने अपने दोस्त अशोक तिवारी के साथ बैंक से पैसे निकाले थे। पुलिस की जांच में...
बाघमारा, प्रतिनिधि सिनीडीह स्थित एसबीआई की बिलबेरा शाखा के पास खड़ी बाइक की डिक्की तोड़ कर उचक्कों ने तीन लाख रुपए उड़ा लिए। भुक्तभोगी प्राण भुईंया बीसीसीएलकर्मी की है। घटना की सूचना पर पहुंची मधुबन पुलिस ने पूछताछ के क्रम में प्राण भुईंया के साथी अशोक तिवारी पर शक हुआ। पुलिस ने अशोक से कड़ाई से पूछताछ की तो वह घटना का मास्टरमाइंड निकला। हालांकि समाचार लिखे जाने तक चोरी गई रकम बरामद नहीं हो पाई थी।
प्राण भुईंया ने पुलिस को बताया कि फरवरी में उनकी बेटी की शादी है। इसके लिए उन्होंने बैंक से लोन लिया था। गुरुवार को पैसा निकालने अपने दोस्त अशोक तिवारी के साथ बैंक गए थे। बैंक से तीन लाख रुपए निकालकर शाखा के अंदर अपने जैकेट में रख लिया। बैंक से बाहर निकलते ही एक दुकान के बगल में खड़ी अपनी बाइक की डिक्की खोलकर उसमें सारा पैसा रखकर बंद कर दिया। बाद में बगल की एक चाय दुकान पर चाय पीने लगे। चाय दुकान और बाइक के बीच में ईंट का ढेर लगा था। इसी की आड़ में चोर कुछ ही पल में बाइक की डिक्की से रकम निकालकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि चाय पीकर जैसे ही अपनी बाइक के पास पहुंचे तो डिक्की खुली देखकर दंग रह गए। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर कुछ भी पता नहीं चला। बाद में सूचना पाकर पुलिस ने भुक्तभोगी से पूछताछ की। बैंक से रकम निकासी की पुष्टि के बाद शाखा के अंदर व बाहर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। प्राण भुईंया गोविंदपुर क्षेत्र की आकाशकिनारी कोलियरी में पंप खलासी के पद पर कार्यरत है। उनसे पूछताछ के बाद पैसे की बरामद के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। बताया कि पैसे की बरामदगी होने के बाद अपने दोस्त के विरुद्ध लिखित शिकायत नहीं करेंगे। इस संबंध में मधुबन पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।