भूलन बरारी कार्यालय पर चोरों ने बोला धावा, बायोमेट्रिक मशीन तोड़ा
जोड़ापोखर प्रतिनिधिजोड़ापोखर प्रतिनिधि बीसीसीएल भूलन बरारी परियोजना पदाधिकारी कार्यालय स्थित बायोमेट्रिक हाजरी बनाने वाले मशीन का कैमरा चोरों द्वारा क्
जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। बीसीसीएल भूलन बरारी परियोजना पदाधिकारी कार्यालय स्थित बायोमेट्रिक हाजिरी बनाने वाली मशीन का कैमरा चोरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे वहां के कर्मियों में आक्रोश है। घटना को लेकर प्रबंधक शांतनु शील ने जोड़ापोखर थाना में शिकायत की है। कर्मियों ने बताया कि सोमवार की रात उक्त कार्यालय पर तीन गार्ड मधु गोप, शक्ति रजवार, अंजन ओझा रात्रि पाली में ड्यूटी पर थे। देर रात दो बजे एक दर्जन चोरों का दल हरवे हथियार के साथ कार्यालय पर धावा बोल दिया। चोरों को गेट के भीतर प्रवेश करता देख तीनों गार्ड एक कमरे में छुप कर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। चोरों ने बायोमेट्रिक मशीन पर लगे हुए कैमरे को तोड़ दिया। उत्पात मचाने के बाद चोर गाली गलौज देते हुए कार्यालय से निकल गए। सुरक्षा गार्डों ने इसकी सूचना अधिकारियों एवं सीआईएसएफ को दी। उक्त मशीन से लगभग 300 मजदूरों का हाजरी बनती थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।