Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsThieves Caught After Stealing Luggage from Shabd Bhhedi Express

शब्दभेदी एक्सप्रेस चुरा कर भाग रहे बदमाश को पकड़ा, ट्रेन पर पथराव

धनबाद में शब्दभेदी एक्सप्रेस से यात्रा के दौरान बदमाशों ने यात्रियों के दो ट्रॉली बैग चुरा लिए। चेन पुलिंग के दौरान एक बदमाश को पकड़ लिया गया, जबकि अन्य भागने में असफल रहे। आरपीएफ ने चोरी किए गए बैग...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 9 March 2025 05:09 AM
share Share
Follow Us on
शब्दभेदी एक्सप्रेस चुरा कर भाग रहे बदमाश को पकड़ा, ट्रेन पर पथराव

धनबाद, वरीय संवाददाता धनबाद से खुली शब्दभेदी एक्सप्रेस से चोरी करने के बाद बदमाश सियालदह-अजमेर पर चढ़ कर भागने के दौरान आरपीएफ के हत्थे चढ़ गए। सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस की चेन पुलिंग कर अपने अन्य साथियों को चढ़ाने के दौरान एक बदमाश को यात्रियों ने पकड़ कर बोगी का गेट बंद कर दिया। इससे उसके अन्य साथी ने ट्रेन पर नहीं चढ़ सके। बाद में आरपीएफ ने शब्दभेदी एक्सप्रेस से चोरी गए ट्रॉली बैग को तेतुलमारी से ट्रैक पर बरामद किया।

घटना की जानकारी देते हुए आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि शनिवार की सुबह तीन बजे शब्दभेदी एक्सप्रेस के कोच एस-4 के बर्थ नंबर 73 के यात्री के दो ट्राली बैग चोरी हो गए। तेतुलमारी-निचितपुर के मध्य चेन पुलिंग कर तीन बदमाश ट्रेन से उतर गए। ठीक उसी समय सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस को उसी स्थान पर चेन पुलिंग कर बदमाशों के एक साथी ने रोक दिया था। ताकि उसके अन्य साथी इस ट्रेन पर चढ़ सकें, लेकिन सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस में सवार यात्रियों को उस पर संदेह हो गया और उसे पकड़ लिया। उसके साथी ट्रेन पर नहीं चढ़ सकें, इसके लिए गेट अंदर से लॉक कर लिया। अपने साथी को छुड़ाने के लिए तीनों बदमाशों ने सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया। एसीपी ठीक करने आए गार्ड को भी काफी देर तक बदमाशों ने रोके रखा। इस पर ड्यूटी ऑफिसर ने मतारी कैंपिंग स्टाफ को इसकी सूचना दी। इस दौरान सूचना मिली कि ट्रेन वहां से खुल गई है और यात्रियों द्वारा पकड़े बदमाश को पारसनाथ पर उतारने का निर्देश दिया गया। धनबाद से आरपीएफ के अधिकारी व जवानों ने पारसनाथ स्टेशन पहुंचकर संदिग्ध को कब्जा में ले लिया। उसने अपना नाम बिट्टू कुमार बताया है, वह टेहटा रजाइन, जिला जहानाबाद बिहार का रहने वाला है।

सभी आरोपी जहानाबाद और पटना के

पूछताछ में बिट्टू ने बताया कि उसके साथ-साथ जहानाबाद का आकाश, पटना का सुमित मिश्रा, गुड्डू पासवान उर्फ बाबू साहब बख्तियारपुर भी थे। चारों छह मार्च को पटना स्टेशन से उपासना एक्सप्रेस पर चढ़ कर आसनसोल स्टेशन आए। आसनसोल स्टेशन से शब्दभेदी एक्सप्रेस के कोच एस 4 में सवार हो गए और धनबाद स्टेशन तक आए। गिरोह का सरगना सुमित मिश्रा है। शिकायतकर्ता आयुष जायसवाल को जांच के बाद टॉली बैग सौंप दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें