पूरे शहर में आज नहीं होगी जलापूर्ति
सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शहरवासियों को जलसंकट झेलना पड़ेगा। शहर में कहीं भी जलापूर्ति नहीं होगी। 4 लाख की आबादी को प्यासा रहना...
सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शहरवासियों को जलसंकट झेलना पड़ेगा। शहर में कहीं भी जलापूर्ति नहीं होगी। 4 लाख की आबादी को प्यासा रहना पड़ेगा। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा मैथन जलापूर्ति योजना के लिए मैथन में बने इंटकवेल का वॉल्व बदला जाना है। सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो मंगलवार से जलापूर्ति सुचारू हो पाएगी। अधिकारियों का कहना है कि शाम तक वॉल्व बदल दिया जाएगा। इसके बाद मंगलवार सुबह से लोगों को शहरी जलापूर्ति योजना के तहत मैथन का पानी मिलने लगेगा।
बता दें कि शहर में मैथन डैम का पानी धनबाद पहुंचता है। मैथन डैम में बनाए गए इंटकवेल का वॉल्व खराब हो चुका है। इसे बदल कर सोमवार को नया वॉल्व लगाया जाना है। इसके कारण दिनभर जलापूर्ति बाधित रहेगी। वॉल्व बदले जाने के बाद दोबारा जलापूर्ति शुरू होगी। अधिकारियों के अनुसार इस पूरी प्रक्रिया के बाद मंगलवार की सुबह से शहर में जलपूर्ति होने लगेगी।
भूली और मेमको को नहीं मिला पानी
रविवार को भी भूली और मेमको मोड़ वाटर टावर से जलापूर्ति नहीं हो सकी। इसके कारण इस इलाके की लगभग 40 हजार की आबादी पानी से वंचित रही। सोमवार को जलापूर्ति नहीं होने के कारण इन लोगों को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।