वर्कशॉप में रखा लोहा चोरी कर ले जा रहे चोर
अलकडीहा के नॉर्थ तिसरा चेकपोस्ट के पास चोरों द्वारा पुराने हॉलपैक के रिजेक्ट टायर से लगे लोहे के रिंग की चोरी हो रही है, जिससे कंपनी को लाखों का नुकसान हो रहा है। एनटी एसटी जीनागोरा परियोजना प्रबंधन...
अलकडीहा। लोदना क्षेत्र के नॉर्थ तिसरा चेकपोस्ट के समीप झाड़ियों में सैकड़ों की संख्या में रखे पुराने हॉलपैक के रिजेक्ट टायर में लगे लोहे के रिंग को चोर खोलकर ले जा रहे हैं। इससे कंपनी को लाखों का नुकसान हो रहा है। वहीं एनटी एसटी जीनागोरा परियोजना प्रबंधन का कहना है कि चोरी नहीं हो रही है। सीआईएसएफ की ड्यूटी लगाई गई है। बताते हैं कि साउथ तिसरा वर्कशॉप आउटसोर्सिंग परियोजना के जद में आ गया है। जिसके कारण वर्कशॉप में पड़े समान को हटाया जा रहा है। उसी के तहत पुराने हॉलपैक के रिजेक्ट टायर को नॉर्थ तिसरा चेकपोस्ट के समीप कई रिजेक्ट सामान रखा गया है। जहां से जोर के दिन के उजाले में ही लोहा चोरी कर ले जा रहे हैं। उक्त लोहे को झरिया, बनियाहीर, घनुडीह, गोल्डेन पहाड़ी के नीचे के लोहा गोदामों में खपाया जा रहा है। एनटी एसटी जीनागोरा के प्रबंधक एके विश्वकर्मा ने कहा कि चोरी नहीं हो रही है। वहां सुरक्षा को लेकर जवान तैनात किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।