सेवानिवृत्त डीवीसी कर्मी के घर चोरी
मैथन ओपी क्षेत्र के तेतुलडांगा ग्राम में डीवीसी के सेवानिवृत कर्मी दद्दन मिश्रा के घर में चोरी हुई। चोरों ने ताला तोड़कर सोना, चांदी और सिल्क की साड़ियां चुरा लीं। भुक्तभोगी ने पुलिस में शिकायत दर्ज...
मैथन, प्रतिनिधि। मैथन ओपी क्षेत्र के तेतुलडांगा ग्राम के समीप डीवीसी के सेवानिवृत कर्मी दद्दन मिश्रा के बंद आवास में चोरी हो गई। चोरों ने आवास का ताला तोड़कर घर से सोना, चांदी, सिल्क की साड़ियां सहित अन्य समान चोरी कर लिया। भुक्तभोगी ने मैथन ओपी में शिकायत दर्ज कराई है। बताया कि वे निजी काम से अपने आवास में ताला बंद कर बाहर गए थे। इस दौरान आसपास के लोगों ने बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। 15 जनवरी को मैथन पहुंचा तो देखा कि घर के अलमीरा तोड़कर चोरों ने पायल, अंगूठी, बाली, चैन, सिल्क की साड़ी सहित अन्य समान चोरी कर लिया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।