मीटर नहीं लगाने पर पानी कनेक्शन काटेगा झमाडा
झारखंड खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार (झमाडा) प्रबंधन ने पानी कनेक्शन लेनेवाले उपभोक्ताओं को मीटर लगाने का आदेश दिया। कहा है कि 60 दिन के अंदर सभी लोग...
धनबाद संवाददाता
झारखंड खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार (झमाडा) प्रबंधन ने पानी कनेक्शन लेनेवाले उपभोक्ताओं को मीटर लगाने का आदेश दिया। कहा है कि 60 दिन के अंदर सभी लोग पानी का मीटर लगवा लें अन्यथा कनेक्शन काट दिया जाएगा।
विभाग ने आदेश से संबंधित पत्र मार्च में ही सभी अवर प्रमंडल कार्यालय को भेज दिया है। अभी तक अधिकांश लोगों ने अपने अपने घरों में मीटर नहीं लगाया है। पानी कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं से विभाग अब तक औसत बिल के रूप में हर महीने 300 रुपए ले रहा था लेकिन प्रबंधन ने अब इस नियम को बदल कर मीटर लगाने का आदेश जारी किया है। झमाडा का पानी झरिया, गोधर, पुटकी, तेतुलमारी, तोपचांची सहित अन्य इलाके में सप्लाई किया जाता है।
विभाग का कहना है कि नगर विकास विकास की ओर से यह आदेश आया है। जितने भी उपभोक्ता पानी कनेक्शन ले चुके हैं, सभी मीटर लगवा लें। ऐसा नहीं करने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा। अगर किसी उपभोक्ता के यहां मीटर खराब है तो नया मीटर तुरंत लगवा लें। विभागीय जांच के दौरान मीटर बंद होने पर जुर्माना वसूला जाएगा।
मीटर लगाने का आदेश सभी अवर प्रमंडल कार्यायल में भेजा जा चुका है। 60 दिन के अंदर जो लोग पानी का मीटर नहीं लगवाएंगे, उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा। मीटर लगाने के बाद उसे बंद नहीं करना है। जांच के दौरान बंद पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
- इंद्रेश शुक्ला, टीएम, झमाडा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।