डीएवी मैदान से जानी वाली सड़क 15 मार्च तक बन जाएगी
धनबादवासी अगले माह से स्टेशन के दक्षिणी छोर भवन पहुंचने के लिए कोलतार की सड़क का इस्तेमाल कर सकेंगे। रेलवे ने 15 मार्च तक पुराना बाजार डीएवी स्कूल ग्राउंड से दक्षिणी छोर स्टेशन भवन तक सड़क निर्माण का...
धनबादवासी अगले माह से स्टेशन के दक्षिणी छोर भवन पहुंचने के लिए कोलतार की सड़क का इस्तेमाल कर सकेंगे। रेलवे ने 15 मार्च तक पुराना बाजार डीएवी स्कूल ग्राउंड से दक्षिणी छोर स्टेशन भवन तक सड़क निर्माण का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है। रविवार को सड़क निर्माण के कार्य का जायजा लेने पहुंचे डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने यह जानकारी दी।
डीएवी ग्राउंड पर पूर्व के नक्शे के सवाल पर डीआरएम ने बताया कि सड़क बनाने में कहीं कोई बाधा नहीं है। तेजी से काम चल रहा है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़क के साथ दोनों तरफ चहारदीवारी और नाली भी बनाए जाएं। सड़क के बीच बनने वाले डिवाइडर पर लाइट पोस्ट लगाने का भी उन्होंने निर्देश दिया। रेलवे ने पुराना बाजार रेलवे क्रासिंग के पास से डीएवी ग्राउंड के पहले तक सड़क बनाने का तीन चौथाई काम पूरा कर लिया है। इस पर सिर्फ अलकतरे (कोलतार) से सड़क निर्माण होना बाकी है। रेलवे की योजना है कि इस छोर के काम को पूरा करने के बाद डीएवी स्कूल ग्राउंड की जमीन पर सड़क निर्माण का काम शुरू करेगा। रेलवे ने शुक्रवार को हुई बैठक में डीएवी स्कूल को रेलवे बोर्ड से लीज विस्तार की अनुमति मांगने को कहा है। जानकारों की मानें तो डीएवी स्कूल प्रबंधन यदि रेलवे बोर्ड के समक्ष लीज विस्तार का प्रस्ताव रखता भी तो शायद ही उनके पक्ष पर बोर्ड सहमति जताएगा। धनबाद रेल मंडल ने नक्शे के आधार पर पूर्व में ही रेलवे बोर्ड से हरी झंडी ली है। अब धनबाद मंडल का काम बीच में रोक कर डीएवी स्कूल को जमीन लीज पर देने की अनुमति शायद ही दी जाएगी। डीआरएम के निरीक्षण के दौरान एडीआरएम अशोक कुमार, एडीआरएम बीके सिंह, सीनियर डीएफएम कुमार उदय, सीनियर डीएमई गौरव कुमार, आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट हेमंत कुमार, आईओडब्ल्यू टू पीके सिंह सहित अन्य शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।