Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsThe last day of school became a relationship of love for seven births

स्कूल के आखिरी दिन प्यार के इजहार से बन गया सात जन्मों का रिश्ता

मैथन की रहनेवाली मिसेज इंडिया फोटोजेनिक निधि जायसवाल और उनके पति सोनू कुमार के रिश्ते की शुरुआत अनोखे तरीके से हुई थी। स्कूल में पढ़ने के दौरान दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे, लेकिन किसी को अपने दिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 14 Feb 2020 02:32 AM
share Share
Follow Us on

मैथन की रहनेवाली मिसेज इंडिया फोटोजेनिक निधि जायसवाल और उनके पति सोनू कुमार के रिश्ते की शुरुआत अनोखे तरीके से हुई थी। स्कूल में पढ़ने के दौरान दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे, लेकिन किसी को अपने दिल की बात कहने की हिम्मत नहीं हुई थी। 12वीं के आखिरी दिन निधि ने हिम्मत कर सोनू को प्रपोज कर दिया। स्कूल के आखिरी दिन से शुरू हुआ रिश्ता चार साल में सात फेरों तक पहुंच गया।

डिनोबिली मैथन में दस साल तक एक-दूसरे के साथ पढ़ने के दौरान सोनू और निधि की दोस्ती हुई। स्कूल में प्यार के इजहार के साथ ही दोनों अलग-अलग कॉलेजों में पढ़ाई के लिए चले गए, लेकिन इस प्यार को अंजाम तक पहुंचाने के दोनों ने कसमें खा ली थी। कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही घर में निधि की शादी की बातें चलने लगी। शादी की बात चलते ही दोनों को लगा कि अब शायद उनका मिलना मुश्किल है। सोनू के दूसरी जाति के होने की वजह से निधि के लिए अपने परिजनों को मनाना मुश्किल था।

सोनू ने सरनेम छिपाकर भिजवाया रिश्ता

निधि की शादी की तैयारी की खबर के बाद सोनू ने इस रिश्ते को अंजाम तक पहुंचाने के लिए अपनी जाति छिपाकर शादी का प्रस्ताव भिजवाया। निधि के परिजनों को भी यह रिश्ता पसंद आ गया। यहां तक कि शादी के कार्ड भी सोनू ने अपना नाम और सरनेम बदलकर छपवाया। 2011 में हुई शादी के नौ साल पूरे हो गए। दोनों के बीच आज भी रिश्ते में वही मिठास और प्यार छिपा है।

मैथन से तय किया मिसेज इंडिया का सफर

शादी के बाद निधि ने फैशन वर्ल्ड में अपनी पहचान बनाने की बात सोनू के सामने रखी। सोनू ने भी साथ दिया तो निधि ने मिसेज इंडिया फोटोजेनिक का खिताब हासिल कर अपने परिवार और शहर का नाम ऊंचा किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें