तोपचांची कस्तूरबा की छात्राओं की कोरोना जांच
डीसी के आदेश पर जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व झारखंड आवासीय बालिका विद्यालयों की छात्राओं, शिक्षक व...
धनबाद मुख्य संवाददाता
डीसी के आदेश पर जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व झारखंड आवासीय बालिका विद्यालयों की छात्राओं, शिक्षक व शिक्षकेतरकर्मियों की जांच शुरू हो गई है। शनिवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय तोपचांची की 74 छात्राओं समेत 85 से अधिक शिक्षकों व कर्मियेां की कोरोना जांच की गई। वहीं गुरुवार व शुक्रवार को पूर्वी टुंडी के छात्राओं व शिक्षकों की जांच हुई थी। अब तक रिपोर्ट नहीं आने पर शिक्षक, छात्राएं व अभिभावक चिंतित हैं। अभिभावक लगातार शिक्षकों को फोन कर यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि रिपोर्ट आई क्या? अभिभावकों को यह जानकारी दी जा रही है कि अब तक रिपोर्ट नहीं आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।