10वीं-12वीं परीक्षा जीवन की शुरुआत, काफी आगे जाना है : सीएमडी
बीसीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद ने शुक्रवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद के वार्षिकोत्सव पर कहा कि 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा जीवन की महज शुरुआत है। यह आपके जीवन की नींव है। यहां से काफी आगे जाना है।...
बीसीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद ने शुक्रवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद के वार्षिकोत्सव पर कहा कि 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा जीवन की महज शुरुआत है। यह आपके जीवन की नींव है। यहां से काफी आगे जाना है। जीवन में अनुशासित रहना सीखें।
उन्होंने स्कूल के छात्रों की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि स्कूल निरंतर प्रगति की ओर बढ़ेगा। स्कूल में पढ़नेवाले सभी छात्र अपने लक्ष्य को प्राप्त कर जीवन में सफल हों। स्कूल के विकास में अपना सहयोग देने की बात कही। स्कूल के सभागार में आयोजित वार्षिकोत्सव पर छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बीसीसीएल के डीपी आरएस महापात्रा, प्रबंधन समिति के सदस्य बीके पारूई, विकास कुमार, एसके बेहतरा, नोमूला संजीव कुमार मौजूद थे।
प्राचार्य डॉ. सरिता सिन्हा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए अभिभावकों को शैक्षिक व सह शैक्षिक गतिविधियों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों के नाम व उपलब्धि की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अभिभावकों, प्रबंधन सदस्य व अनुभवी शिक्षकों के सम्मिलित प्रयत्यन से विद्यालय को सर्वोच्च स्तर तक ले जाएंगी, ताकि स्कूल के छात्र हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। इस मौके पर स्कूल की पत्रिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य समन्वयक रेजा इश्तियाक, उपप्राचार्य शर्मिला सिन्हा व अन्य शिक्षक, कर्मी सक्रिय रहे। रंगारंग कार्यक्रम में 260 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।