Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTension in Keshpal after Protest Over Cracks Violence Erupts

केशलपुर बस्ती में हुई मारपीट व गोली चालन की घटना को लेकर दोनों पक्षों में तनाव

केशलपुर में पड़ी दरार स्थल पर बीसीसीएल व आउटसोर्सिंग प्रबंधन के नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों में रोष केशलपुर में पड़ी दरार स्थल पर बीसीसीएल व आउटसोर्सिंग

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 5 Jan 2025 01:48 AM
share Share
Follow Us on

कतरास, प्रतिनिधि। रामकनाली ओपी क्षेत्र के केशलपुर कुम्हार बस्ती व एकेडब्लूएमसी परियोजना के समीप पड़ी दरार को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा किए गए विरोध-प्रदर्शन व धरना के बाद हुई मारपीट व पत्थरबाजी के मामले में दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त है। शनिवार को घटनास्थल पर सन्नाटा पसरा हुआ देखा गया। दरार पड़े स्थल पर बीसीसीएल कतरास क्षेत्र के प्रबंधन नहीं पहुंची है और न ही एकेडब्लूएमसी कोलियरी में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी के पदाधिकारी ही पहुंचे हैं। जिससे ग्रामीणों में खासा रोष है। ग्रामीणों ने बीसीसीएल प्रबंधन से अवैध उत्खनन व परियोजना विस्तारीकरण पर रोक लगाने अन्यथा दूसरे जगह पर पुनर्वास कराने व रोजगार की मांग की है। दूसरी ओर चार घायलों में से एक का इलाज बोकारो अस्पताल में चल रहा है। घटना को लेकर वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर गांव के मैदान के समीप पांच सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गयी है, जो आने जाने वालों पर पैनी नजर रखे हुए हैं। पुलिस ने गश्त तेज कर दी है, बाहरी लोगों के गांव में आने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

27 नामजद समेत 50 अज्ञात पर मामला दर्ज

रामकनाली ओपी पुलिस ने कुम्हार पट्टी निवासी शिकायतकर्ता आकाश कुमार प्रजापति व अन्य आधा दर्जन ग्रामीण के द्वारा हस्ताक्षरयुक्त आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दिए गए आवेदन में आउटसोर्सिंग प्रबंधन के द्वारा बिना पुनर्वास दिए अपने गुंडो से रंगदारी मांगने, बम गोली चलने, जानलेवा हमला करने व औरत का लांजा भंग करने का आरोप लगाया गया है। 27 नामजदों में गोलू गुप्ता, संटू गुप्ता, गट्टू जयसवाल, मनीष गुप्ता, मोहम्मद अफरीदी, दयानंद मोदी, अभिषेक साव, मनोज गुप्ता, रौनक गुप्ता, मनोज केसरी, मयंक गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, रंजय शर्मा, दीपक सोनी, चीकू रवानी, मुकेश गुप्ता, इंजमाम आलम, गुलाम, रिशु जायसवाल, सुनील पासी, प्रिंटर, राहुल नोनियां, साहिल वर्मा, मो. साख, कारू साव, गुड्डू साव, छोटू साव एवं मोदीडीह के 50 अज्ञात शामिल है।

रामकनाली ओपी प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर ने कहा कि केशलपुर बस्ती में हुई मारपीट व पत्थरबाजी की घटना में ग्रामीणों की लिखित शिकायत के आलोक में मामला दर्ज कर लिया गया है, अनुसंधान कर आगे की कार्रवाई जाएगी। शनिवार को ग्रामीणों के द्वारा दो खोखा लाकर दिया गया, जिसे जब्त कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें