किशोरी ने कोर्ट को बताया, गार्ड ने किया था दुष्कर्म, जानें क्या कहा
पीएमसीएच की छत पर हुए कथित दुष्कर्म मामले में मंगलवार को पीड़िता का बयान कोर्ट में कराया गया। महिला थाना ने पोक्सो के विशेष न्यायालय में पीड़िता का धारा 164 के तहत बयान दर्ज करने की स्वीकृति मांगी।...
पीएमसीएच की छत पर हुए कथित दुष्कर्म मामले में मंगलवार को पीड़िता का बयान कोर्ट में कराया गया। महिला थाना ने पोक्सो के विशेष न्यायालय में पीड़िता का धारा 164 के तहत बयान दर्ज करने की स्वीकृति मांगी। कोर्ट के आदेश पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रितिका कुमारी के कोर्ट में किशोरी का बयान हुआ। उसने कोर्ट को बताया कि उसके साथ पीएमसीएच के गार्ड ने गलत किया था, लेकिन वह गार्ड का नाम नहीं बता सकी।
किशोरी के बयान से वायरल वीडियो में दिखे संदेही होमगार्ड जवान की गर्दन फंस सकती है। एसएसपी अखिलेश बी वारियर के आदेश पर मामले की जांच डीएसपी लॉ एंड आर्डर मुकेश कुमार कर रहे हैं। सोमवार को पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया गया था। साथ ही डीएसपी ने उसका फर्द बयान लिया था, जिसके आधार पर महिला थाना में अज्ञात आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व पोक्सो की धारा में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पीड़िता के बयान के सत्यापन के लिए पिछले तीन दिनों से पीएमसीएच के डॉक्टर, नर्स और वार्ड ब्वॉय के अलावा होमगार्ड जवान से पूछताछ हो रही है।
मंगलवार को भी डीएसपी दोपहर करीब डेढ़ बजे सरायढेला थाना पहुंचे। थाने में पहले से बुलाए गए तीन नर्स व करीब तीन वार्ड ब्वॉय से उन्होंने लंबी पूछताछ की। अभी तक की जांच से संदेही होमगार्ड जवान पर शिकंजा कसते जा रहा है। वह सरायढेला थाना में हिरासत में है। पीड़िता ने वीडियो में उसकी पहचान की थी। वीडियो और पीएमसीएचकर्मियों के बयान के आधार पर केस डायरी में उसका नाम सामने आ सकता है। इसी आधार पर पुलिस उसे जेल भी भेज सकती है। जेल में पीड़िता से आरोपी की पहचान परेड कराई जा सकती है। हालांकि न्यायालय में दिए धारा 164 का पूरा बयान पुलिस को मिलने और मेडिकल रिपोर्ट पर भी केस की किस्मत टिकी है। बुधवार को इस मामले में सबकुछ स्पस्ट हो पाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।