प्रेम जाल में फंसा कर किशोरी से किया दुष्कर्म, प्रेमी गया जेल
धनबाद में एक किशोरी के साथ उसके प्रेमी आशीष कुमार ने इको रेस्टोरेशन पार्क में दुष्कर्म किया। आशीष ने किशोरी को पार्क बुलाकर उसके साथ ज्यादती की। पीड़िता की हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया...

धनबाद, मुख्य संवाददाता बेरा कोलियरी स्थित इको रेस्टोरेशन पार्क में एक किशोरी के साथ कथित प्रेमी ने रविवार की शाम दुष्कर्म किया। प्रेम जाल में फंसा कर चांदमारी निवासी 19 वर्षीय आशीष कुमार ने किशोरी को पार्क बुलावाया और उसके साथ पार्क की झाड़ियों में ज्यादती की। प्रेमी की ज्यादती के कारण पीड़िता को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराना पड़ा। धनसार थाना की पुलिस ने आरोपी आशीष को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया जबकि किशोरी को बाइक से पार्क तक पहुंचाने वाले आशीष के नाबालिग दोस्त को पुलिस ने बाल संप्रेषण गृह भेजा। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है।
बताया जा रहा है कि रविवार की शाम आशीष ने अपनी प्रेमिका को मिलने के लिए पार्क बुलाया था। आशीष के दोस्त ने बाइक से किशोरी को पार्क में ले जाकर छोड़ दिया। सुनसान पार्क में आशीष ने किशोरी के साथ गलत किया। आशीष के कुकर्मों के कारण किशोरी की हालत बिगड़ गई। किसी तरह किशोरी घर पहुंची और घरवालों को पूरी कहानी बताई। इसके बाद किशोरी के परिवार वाले उसे लेकर धनसार थाना पहुंचे। --- मौसी के घर रहती है किशोरी पीड़ित किशोरी के माता-पिता नहीं हैं। वह अपनी मौसी के घर रहती है। आरोप है कि आशीष ने बहला-फुसला कर उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था। थाना पहुंची प्रेमिका ने पुलिस को बताया कि मिलने के लिए बुलाया और उसके साथ गलत किया। किशोरी ने उसे रोकना चाहा, लेकिन वह नहीं माना। पीड़िता का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्राथमिक जांच में उसके साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। --- मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को दबोच लिया। किशोरी की शिकायत के आधार पर आरोपी के नाबालिग दोस्त को भी पकड़ा गया। शीघ्र चार्जशीट सौंपी जाएगी ताकि स्पीडी ट्रायल चला कर आरोपियों को सजा दिलाई जा सके। -मनोज कुमार पांडेय, थाना प्रभारी, धनसार
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।