इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, किशोरी भागकर बंगाल से पहुंची निरसा
पूर्वी वर्द्धमान की एक किशोरी अपने प्रेमी से मिलने निरसा भाग गई। उसके परिवार ने कलना थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया। किशोरी को चाइल्ड हेल्प लाइन की मदद से बरामद किया गया और बालिका गृह में रखा गया।...
धनबाद, वरीय संवाददाता पूर्वी वर्द्धमान के कलना से भागकर एक किशोरी अपने प्रेमी से मिलने निरसा पहुंच गई। उधर कलना थाना में किशोरी के परिजनों ने अपहरण का केस कर दिया। दरअसल किशोरी इंस्ट्राग्राम पर रिल्स बनाती है। इसी सोशल मीडिया पर उसकी जान पहचान निरसा के एक युवक से हो गई। बाद में युवक से मिलने वह पूर्वी वर्द्धमान से भागकर निरसा आ गई और युवक के साथ ही रहने लगी।
पुलिस की ओर से धनबाद सीडब्ल्यूसी की किशोरी के बारे में सूचना दी गई। चाइल्ड हेल्प लाइन की पूनम कुमारी ने स्थानीय पुलिस की मदद से उसे निरसा से बरामद किया और बालिका गृह में आवासित कर दिया। युवक फरार है। सोमवार को किशोरी को सीडब्ल्यूसी में प्रस्तुत किया गया, जहां बंगाल से पुलिस की टीम भी पहुंची। कांउसिलिंग के बाद किशोरी को पुलिस को सौंप दिया गया, वहीं केस को पूर्वी वर्द्धमान सीडबल्यूसी को हैंडओवर कर दिया गया।
दुष्कर्म की शिकार किशोरी को मिलेगी आर्थिक मदद
दुष्कर्म की शिकार दिव्यांग किशोरी को आर्थिक मदद की जाएगी। पिछले दिनों टुंडी थाना क्षेत्र में पैर से दिव्यांग और मूक-बधिर किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। सोमवार को किशोरी को सीडब्ल्यूसी में प्रस्तुत किया गया, जहां जिला बाल संरक्षण ईकाई को आर्थिक मदद का निर्देश दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।