पर्सनल, इंजीनियरिंग, आरपीएफ व आरपीएसएफ की टीमें जीतीं
धनबाद रेल मंडल की अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट की रविवार को रेलवे स्टेडियम में शुरुआत हुई। 10-10 ओवरों के खेले गए मैच में पर्सनल, इंजीनियरिंग, आरपीएफ और आरपीएसएफ की टीमों ने अपने-अपने विरोधी टीमों...
धनबाद रेल मंडल की अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट की रविवार को रेलवे स्टेडियम में शुरुआत हुई। 10-10 ओवरों के खेले गए मैच में पर्सनल, इंजीनियरिंग, आरपीएफ और आरपीएसएफ की टीमों ने अपने-अपने विरोधी टीमों को हरा दिया।
पहला मैच इंजीनियरिंग और ऑपरेटिंग विभाग के बीच खेला गया। ऑपरेटिंग ने 57 रन बनाए थे जवाब में खेलने उतरी इंजीनियरिंग की टीम ने आठ ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। दूसरा मैच पर्सनल और कॉमर्शियल विभाग के बीच खेला गया। इस मैच में कॉमर्शियल विभाग के 70 रनों का लक्ष्य पर्सनल की टीम ने 10वें ओवर में हासिल कर लिया। इधर आरपीएफ ने कैरेज एंड वैगन विभाग के विरुद्ध दिन का सर्वाधिक 130 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी सी एंड डब्ल्यू की टीम 36 रनों पर लुढ़क गई। अंतिम मैच में आरपीएसएफ ने डीजल शेड पतरातू को 33 रनों से शिकस्त दे दिया। मैच के उद्घाटन में पहुंचे सीनियर डीपीओ उज्ज्वल आनंद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।