अंग्रेजी में सुधार के लिए शिक्षक देंगे टिप्स
शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं की अंग्रेजी सुधारने के लिए रीजेंट क्रिएटिव एकेडमिक टीम के विशेषज्ञ निशुल्क टिप्स...
शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं की अंग्रेजी सुधारने के लिए रीजेंट क्रिएटिव एकेडमिक टीम के विशेषज्ञ निशुल्क टिप्स देंगे। कक्षा चार से स्नातक तक के छात्र-छात्राएं इसमें हिस्सा ले सकते हैं। अंग्रेजी भाषा व रचनात्मकता केन्द्रित निशुल्क शिविर का आयोजन इस बार ऑनलाइन किया जा रहा है। यह उन छात्र-छात्राओं के लिए फायदेमंद साबित होगा, जो पैसे के अभाव में पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। टीम में डीएवी कोयला नगर समेत अन्य शिक्षण संस्थानों के शिक्षक शामिल हैं।
टीम हेड सह डीएवी कोयला नगर के अंग्रेजी शिक्षक पवन पांडेय कहते हैं कि वर्ष 2016 में इसकी शुरुआत हुई है। प्रत्येक वर्ष छात्रों के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। कोरोना के कारण इस बार दो अक्तूबर से ऑनलाइन आयोजन किया जा रहा है। अति पिछड़े इलाकों एवं आर्थिक तंगी की वजह से पढ़ाई नहीं करनेवाले छात्रों को प्रोत्साहित करने व आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास से ऐसे कैंप का आयोजन वर्ष में एक बार होता है। यह पूरी तरह से निशुल्क है। इस बार छात्र घर बैठे ऑनलाइन सुगमता से कार्यशाला से जुड़कर विभिन्न गतिविधियों पर आधारित रीजेंट क्रिएटिव असेसमेंट एंड असाइनमेंट में हिस्सा ले सकते हैं। कतरास, भूली, गोमो, धनबाद व राजगंज के 400 छात्रों ने अब तक रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें से मेधावी छात्रों को 25 दिसंबर को पुरस्कृत किया जाएगा। इस बार छात्रों को नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।