Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTeacher Transfer Portal Opens for Inter-District Transfers in Dhanbad

टीचर ट्रांसफर पोर्टल पर आज से ऑनलाइन आवेदन

धनबाद में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों और हेडमास्टरों को पारस्परिक अंतर जिला स्थानांतरण के लिए टीचर ट्रांसफर पोर्टल पर आवेदन करने का आदेश दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन 18 फरवरी तक किए जा सकते हैं और सत्यापन...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 19 Dec 2024 01:38 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद। सरकारी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाई स्कूल व प्लस टू स्कूलों में कार्यरत शिक्षक व हेडमास्टरों को पारस्परिक अंतर जिला स्थानांतरण के लिए टीचर ट्रांसफर पोर्टल पर आवेदन करने को कहा है। इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने कहा है कि पारस्परिक स्थानांतरण के लिए दोनों पक्षों की सहमति आवश्यक है। शिक्षक गुरुवार से ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पोर्टल के माध्यम से 18 फरवरी तक करना है। डीईओ व डीएसई को 18 मार्च तक ऑनलाइन सत्यापन करना है। 18 अप्रैल तक जिला शिक्षा स्थापना समिति का अनुमोदन व राज्य स्तरीय समिति के लॉगइन पर ऑनलाइन भेजना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें