Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTanker-truck collision GT road jammed for three hours

टैंकर-ट्रक में टक्कर, जीटी रोड तीन घंटे जाम

राजगंज थाना क्षेत्र के चालीबंगला जीटी रोड पर सोमवार को सुबह गैस लोड टैंकर व 10 चक्का ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गैस...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 9 March 2021 03:44 AM
share Share
Follow Us on

राजगंज/सिजुआ (कतरास) प्रतिनिधि

राजगंज थाना क्षेत्र के चालीबंगला जीटी रोड पर सोमवार को सुबह गैस लोड टैंकर व 10 चक्का ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गैस लोड टैंकर का चालक घंटों ट्रक में फंसा रहा। चालक हसीब अहमद सुंदरपुर प्रतापगढ़ यूपी का बताया जाता है, जो घायल हो गया। वहीं, दूसरे ट्रक का चालक भी आंशिक रूप से घायल हो गया। घटना के बाद जीटी रोड पर लगभग तीन घंटे तक जाम लगा रहा।

इंडेन गैस लोड टैंकर बरवाअड्डा की ओर जा रहा था। इसी दौरान बरवाअड्डा की तरफ से आ रहे 10 चक्का ट्रक से चाली बंगला जीटी रोड के समीप उसकी टक्कर हो गई। हादसे में गैस टैंकर का चालक हसीब अहमद बुरी तरह से गाड़ी में दब गया। हादसे की सूचना पाकर राजगंज पुलिस मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद चालक को निकाला‌। पुलिस ने दोनों वाहनों के चालक को पीएमसीएच में भर्ती कराया और वाहनों को जब्त कर लिया।

इधर, तेतुलमारी सुभाष चौक के समीप सोमवार की संध्या दो बाइक आपस में टकरा जाने से उसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और दोनों इलाज के लिए धनबाद भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों युवक निचितपुर टाउनशिप के बताए जा रहे हैं।

चित्र परिचय-8 कतरास 7 क्षतिग्रस्त गैस लोड टैंकर

8 कतरास 8 क्षतिग्रस्त ट्रक

8 कतरास 9 क्षतिग्रस्त बाइक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें