मुखिया ने आंगनबाड़ी के बच्चों को दिया स्वेटर
गोविंदपुर में, मुखिया ममता देवी ने बाउरी टोला आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को स्वेटर बांटे। उन्होंने आंगनबाड़ी सेविका को पौष्टिक आहार देने और सफाई रखने का निर्देश दिया। पंचायत की ओर से इस केंद्र को सभी...
गोविंदपुर, प्रतिनिधि। गोविंदपुर पश्चिमी पंचायत अंतर्गत बाउरी टोला आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के बीच बुधवार को मुखिया ममता देवी ने स्वेटर का वितरण किया। मुखिया ने आंगनबाड़ी सेविका को सरकारी गाइड लाइन के अनुसार पौष्टिक आहार सही रूप से देने, आंगनबाड़ी के आसपास सफाई रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पंचायत की ओर से इस केंद्र को सारी सुविधाएं दी जाएगी। मौके पर आंगनबाड़ी सेविका रूपा मोदक, वीरेंद्र रजक, दीपक जायसवाल, छोटू बाउरी, अशोका देवी, षष्ठी बाउरी, निजाम अंसारी, मुमताज अंसारी, नेजाम शाह, मुस्लिम शेख, नरेश रजवार, सपन बाउरी, उमेश रविदास, किशन बाउरी, रंजीत बाउरी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।