Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsSUV Crash in Sindri Fast Driving Leads to Buffalo Death and Damage to Electric Pole

अनियंत्रित कार पोल से टकराई, एक घायल

सिंदरी में बुधवार रात 2 बजे एक तेज रफ्तार SUV ने भैंसा को टक्कर मारी और बिजली के पोल से टकरा गई। इस हादसे में चालक विजय राम और अन्य तीन लोग बाल-बाल बच गए, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने कार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 22 Nov 2024 01:22 AM
share Share
Follow Us on

सिंदरी। शहरपुरा रोहड़ाबांध मार्ग पर एफ टाइप आवास के समीप बुधवार की रात 2 बजे एसयूवी ने तेज रफ्तार से एक भैंसा को धक्का मारते हुए सामने के बिजली के पोल से टकरा गई। इससे पोल क्षतिग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में कार चालक विजय राम सहित तीन लोग बाल-बाल बच गए। एक व्यक्ति को चोट लगी थी। चालक विजय राम ने कार में सवार घायल सहयोगी को रोहड़ाबांध क्लिनिक में इलाज करवाया और दुर्घटनाग्रस्त कार का नंबर प्लेट खोल दिया। दुर्घटना की खबर पाकर सिंदरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कार को जब्त कर थाना ले गई। इस दुर्घटना में भैंसा की मौत हो गई। सिंदरी थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि कार चालक पर लापरवाही से ड्राइविंग करने से संबंधित केस दर्ज किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें