कचरा भंडारण गृह को मनोरंजन गृह बनाने पर बीसीसीएल की सराहना
धनबाद में डॉ. जितेंद्र सिंह ने विशेष अभियान 4.0 के सफल समापन की घोषणा की। बीसीसीएल द्वारा 2.43 मेगावाट रूफ टॉप सौर पैनल की स्थापना और अपशिष्ट भंडारण कक्ष का पुनर्विकास सराहनीय है। अभियान ने स्वच्छता...
धनबाद, विशेष संवाददाता विशेष अभियान 4.0 के सफल समापन की घोषणा पर डॉ जितेंद्र सिंह ने बीसीसीएल के प्रयासों का विशेष रूप से उल्लेख किया है। बीसीसीएल के जिन दो प्रयासों की सराहना की गई है, उनमें इमारतों और कार्यालयीन भवनों की छतों पर 2.43 मेगावाट रूफ टॉप सौर पैनल की स्थापना एवं अपशिष्ट भंडारण कक्ष को मनोरंजन कक्ष सह टेबल टेनिस कोर्ट में परिवर्तित करना शामिल है।
कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने 31 अक्तूबर को समाप्त हुए विशेष अभियान 4.0 के कार्यान्वयन चरण के सफल समापन की घोषणा की। जारी बयान में डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि विशेष अभियान 4.0 स्वच्छता को संस्थागत बनाने और सरकारी कार्यालयों में लंबित मामलों को कम करने के लिए देश का सबसे बड़ा अभियान था और इस दौरान कई बेहतरीन प्रथाएं और उपलब्धियां देखने को मिली हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों से प्रेरित होकर स्वच्छता और लंबित मामलों को कम करने के लिए 2 से 31 अक्तूबर की अवधि के दौरान विशेष अभियान 4.0 में सकारात्मक दृष्टिकोण को अपनाया गया।
विशेष अभियान 4.0 की समीक्षा कैबिनेट मंत्रियों, राज्य मंत्रियों और केंद्र सरकार के सचिवों द्वारा की गई और इन्होंने कार्यान्वयन के मामले में नेतृत्व और मार्गदर्शन प्रदान किया गया। विशेष अभियान 4.0 की प्रगति की निगरानी एक समर्पित पोर्टल दैनिक आधार पर की गई। समापन पर जारी पीआईबी बयान में डॉ जितेंद्र सिंह की ओर से विभिन्न मंत्रालयों द्वारा किए गए कुल 30 विशेष प्रयासों एवं गतिविधियों का उल्लेख किया गया है। कोयला मंत्रालय से तीन परियोजनाओं का उल्लेख किया गया है, जिनमें दो बीसीसीएल से हैं।
कोल इंडिया मुख्यालय द्वारा स्थापित ‘अपशिष्ट संग्रह के लिए एआई बिन का भी उल्लेख है। कंपनी की इस उपलब्धि पर सीएमडी समीरन दत्ता ने टीम बीसीसीएल को बधाई दी और कहा कि बीसीसीएल सदैव राष्ट्र की आकांक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करता है। हम एक ओर कोकिंग कोयले के माध्यम से देश के स्टील उद्योग को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ भारत की ऊर्जा जरूरतों को पूरा कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।