हॉस्टल के लिए पारा मेडिकल ने दी आंदोलन की चेतावनी
धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पारा मेडिकल संस्थान के छात्रों ने हॉस्टल आवंटन न होने पर नाराजगी जताई। छात्रों ने प्रबंधन को एक सप्ताह का समय दिया है। अगर इस दौरान हॉस्टल नहीं मिला, तो वे आंदोलन करेंगे।...
धनबाद। हॉस्टल आवंटन नहीं होने से नाराज धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पारा मेडिकल संस्थान के छात्रों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। हॉस्टल की मांग को लेकर शुक्रवार को पारा मेडीकल स्टाफ एसोशिएशन झारखंड की बैठक मेडिकल कॉलेज कैंपस में हुई। इसमें छात्रों ने हॉस्टल आवंटन के लिए प्रबंधन को एक सप्ताह का समय दिया है। कहा है कि एक सप्ताह में उन्हें हॉस्टल नहीं मिलता तो वे आंदोलन को बाध्य हो जाएंगे। राजू कुमार महतो की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में छात्रों ने कहा कि उनके लिए यहां वर्ष 2020 से हॉस्टल बनकर तैयार है। बावजूद अस्पताल प्रबंधन छात्रों को हॉस्टल आवंटित करने में आनाकानी कर रहा है। बिजली का बहाना बनाकर छात्रों को हॉस्टल नहीं दिया जा रहा है। बिजली के लिए आवंटन आ चुका है। इस समस्या का सामाधान कर लिया गया। बावजूद हॉस्टल देने के बजाय अधिकारी आश्वासन दे रहे हैं। राजू कुमार महतो ने कहा प्रबंधन की लापरवही के कारण छात्रों को हॉस्टल रहते किराए के मकान में रहना पड़ रहा है। गरीब छात्रों को किराया देना काफी मुश्किल भरा होता है। बैठक में प्रबंधन से एक सप्ताह के अंदर हॉस्टल आवंटित करने की मांग की गई। यह भी कहा गया कि यदि एक सप्ताह में हॉस्टल नहीं मिला तो वे लोग आंदोलन को बाध्य हो जाएंगे। प्रबंधन की मनमानी अब किसी भी स्थिति में बर्दास्त नहीं की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।