Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsStudents must report to the center at 7 20 am

सुबह 7.20 बजे छात्रों को सेंटर पर करनी होगी रिपोर्टिंग

एक सितंबर से शुरू हो रही जेईई मेन परीक्षा के लिए ऑनलाइन एग्जाम सेंटर में छात्र-छात्राओं को सुबह 7.20 बजे रिपोर्ट करनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 28 Aug 2020 03:45 AM
share Share
Follow Us on

एक सितंबर से शुरू हो रही जेईई मेन परीक्षा के लिए ऑनलाइन एग्जाम सेंटर में छात्र-छात्राओं को सुबह 7.20 बजे रिपोर्ट करनी होगी। 8.30 बजे तक परीक्षा सेंटर का गेट बंद हो जाएगा। उसके बाद एंट्री नहीं मिलेगी। पहली पाली में नौ बजे से 12 बजे तक परीक्षा होगी। दूसरी पाली के छात्रों को 1.20 बजे रिपोर्ट करनी होगी। दोपहर 2.30 बजे गेट बंद होगा। 3 बजे से 6 बजे तक परीक्षा होगी। छात्रों को जूता, मोटे तलवों वाले फुटवियर, बड़े बटन वाले कपड़े पहनने की अनुमति नहीं होगी। एक से छह सितंबर तक प्रस्तावित जेईई मेन परीक्षा के लिए धनबाद में दो ऑनलाइन परीक्षा केन्द्र बरवाअड्डा व कुसुम विहार को बनाया गया है। छात्र-छात्राओं को अपने स्तर से वाहन की व्यवस्था कर केंद्र पहुंचना होगा। इससे परेशानी हो सकती है।

धनबाद में संताल परगना प्रमंडल के विभिन्न जिलों व धनबाद के छात्र-छात्राओं का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। दूसरे जिलों अथवा शहरों से आनेवाले छात्र-छात्राओं को समय से सेंटर पहुंचने के लिए एक दिन पहले घर से चलना होगा। महत्वपूर्ण यह है कि छात्रों को निजी वाहनों से आना होगा। एडमिट कार्ड के साथ जारी अंडरटेकिंग फार्मेट में छात्रों को यह बताना होगा कि 14 दिन के अंदर किन-किन शहरों की यात्रा की है। अगर गए हैं तो चार शहर का नाम व तिथि की जानकारी देनी होगी। अंडरटेकिंग में छात्रों के साथ उनके अभिभावक का भी हस्ताक्षर होगा। छात्र अपने साथ पारदर्शी बॉल प्वाइंट पेन, अपना एक अतिरिक्त फोटो, 50 मिली सेनेटाइजर व एक पारदर्शी बोतल में पानी ले जा सकते हैं। दो छात्रों के बीच दो सीट का गैप रखा जाएगा। टच फ्री व सोशल डिस्टेंस का पालन करना है। धनबाद में जेईई मेन परीक्षा के लिए दो ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बरवाअड्डा व कुसुम विहार में पार्थ डिजिटल ऑनलाइन एग्जाम सेंटर को बनाया गया है। पर्थ डिजिटल ऑनलाइन एग्जाम सेंटर में एक शिफ्ट में सौ छात्रों की परीक्षा ली जाएगी। सेंटर की क्षमता एक शिफ्ट में दो सौ की है। परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है।

इन बातों पर ध्यान दें

- गेट बंद होने के बाद परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी। एडमिट कार्ड, जरूरी आईडी प्रूफ जरूरी है

- एडमिट कार्ड चार पेज का जारी किया गया है

- रफ करने के लिए परीक्षा हॉल में पांच ब्लैंक पेपर दिया जाएगा। परीक्षा खत्म होने के बाद निर्धारित ड्राप बॉक्स में अपना नाम व रौल नंबर लिखकर रफ कागज व एडमिट कार्ड डाल दें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें