Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsStudents Face Multiple Issues at PNM Degree College Classes Facilities and Admissions

गोमो पीएनएम कॉलेज में सिर्फ आर्ट्स की पढ़ाई

गोमो के पीएनएम डिग्री कॉलेज में छात्र समस्याओं का सामना कर रहे हैं। नियमित कक्षाएं नहीं हो रही हैं और शिक्षकों की कमी है। कॉलेज में केवल दो टॉयलेट हैं और कैंटीन की सुविधा नहीं है। कॉमर्स विभाग में कोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 3 Jan 2025 03:26 PM
share Share
Follow Us on

गोमो। पीएनएम डिग्री कॉलेज में छात्र काफी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। रूटीन के अनुसार कक्षाएं नहीं होती हैं और प्रतिदिन क्लास भी नहीं लिया जाता है। कुछ ऐसे भी दिन होते हैं कि शिक्षक नहीं रहने की वजह से कक्षा नहीं हो पाती है। वैसे पीएनएम कॉलेज में आर्ट्स में लगभग बारह सौ छात्र-छात्राएं हैं। लेकिन प्रतिदिन उतने छात्र कालेज नहीं पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को करीब तीस चालीस ही छात्र छात्राएं उपस्थित थे। और सभी शिक्षक उपस्थित थे। सबसे जो हैरान करने वाली बात थी कि यहां कॉमर्स विभाग में एक भी छात्र ने एडमिशन नहीं लिया है। यहां कॉमर्स की कक्षा हो ही नहीं रही है। कॉलेज में टॉयलेट की स्थिति अच्छी नहीं है। छात्र-छात्राओं के लिए मात्र दो टॉयलेट हैं। गर्ल्स और बॉयस कॉमन रूम हैं। पीएनएम कॉलेज में कैंटीन की सुविधा नहीं है। कैंपस में साफ सफाई की स्थिति कुल मिलाकर ठीक है। सफाई के लिए एक महिला सफाई कर्मी हैं। खेल का मैदान है लेकिन मैदान को लेकर स्थानीय ग्रामीणों के बीच न्यायालय में मामला चल रहा है। इसलिए फिलहाल खेल मैदान नहीं है। इंडोर और आउटडोर स्पोर्ट्स का हाल मैदान के विवाद की वजह से पेंडिंग है। कॉलेज में कुल आठ टीचर हैं। बच्चों का कहना है कि नई शिक्षा नीति के अनुसार गणित, अंग्रेजी, इन्वायरमेंट साइंस आदि नए सब्जेक्ट जोड़े गए हैं, लेकिन इनके टीचर नहीं हैं। कॉलेज में मेन रोड से अंदर कैंपस की स्थिति यहां ठीक नही है, क्योंकि डिग्री कॉलेज की अबतक चहारदीवारी नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें