Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsStudent Team Departs for East Zone Youth Festival Amid Bus Controversy

छात्रों को खटारा बस से कोलकाता भेजने की थी तैयारी, विरोध के बाद बदली गई

धनबाद के बीबीएमकेयू के छात्र-छात्राएं ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल में भाग लेने के लिए मंगलवार को रवाना हुए। खटारा बस को लेकर अभिभावकों ने विरोध किया, जिसके बाद प्रबंधन ने एसी बस बुलाई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 8 Jan 2025 02:33 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद, मुख्य संवाददाता ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल में भाग लेने के लिए चयनित छात्र-छात्राएं मंगलवार को सुबह 8 बजे बीबीएमकेयू के मेन कैंपस पहुंचे। यूथ फेस्टिवल का आयोजन सिस्टर निवेदिता यूनिवसिटी कोलकाता में 8 से 12 जनवरी तक है। कोलकाता जाने के लिए उपलब्ध कराई गई खटारा बस को देखकर छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे का ताकने लगे। छात्र-छात्राओं को पहुंचाने विवि कैंपस पहुंचे कई अभिभावकों ने खटारा बस का विरोध कर दिया। बस में सामान रखने के लिए भी पर्याप्त जगह नहीं थी। विरोध के बाद प्रबंधन ने दूसरी बस बुलाई। इसके बाद छात्र-छात्राएं कोलकाता रवाना हुए।

इससे पहले झारखंड अभिभावक महासंघ के उपाध्यक्ष कुमार मुधुरेंद्र सिंह, बी कुमार समेत अन्य अभिभावकों ने कहा कि छह-सात घंटे का सफर बच्चे इस खटारा बस में कैसे करेंगे। टीम मैनेजर से नोकझोंक भी हुई। विरोध बढ़ता देखकर कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ पुष्पा कुमारी पहुंची। कुलपति ने छात्र-छात्राओं को समझाया। उसके बाद बस बदलने का निर्देश दिया गया। दो अभिभावक व टीम मैनेजर बस स्टैंड पहुंचे। वहां बस मालिक से बात करने के बाद एक एसी बस को फाइनल किया गया। सामान ले जाने के लिए एक मालवाहक 407 वाहन भी बुक किया गया। उसके बाद अभिभावकों ने राहत की सांस ली। काफी संख्या में छात्र-छात्राएं दूर दराज से आए थे। दोपहर 12 बजे उन छात्रों को समोसा खिलाया गया। दोपहर एक बजे बीबीएमकेयू की 58 सदस्यीय टीम कोलकाता के लिए रवाना हुई। डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. पुष्पा कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया। उन्होंने टीम से कहा कि बीबीएमकेयू का नाम रोशन करें। मौके पर डॉ. जयगोपाल मंडल, डॉ. राजीव प्रधान, डॉ. मौसूफ अहमद समेत अन्य शिक्षक व अभिभावक मौजूद थे।

--

कुलपति ने बांटा यूनिफॉर्म

कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह ने बीबीएमकेयू की टीम में शामिल सभी 58 सदस्यों के बीच बीबीएमकेयू धनबाद लिखा हुआ यूनिफॉर्म बांटा। सभी से जीतकर आने की अपील करते हुए कहा कि बढ़िया प्रदर्शन कर सभी का दिल जीतें। मौके पर डीएसडब्ल्यू डॉ. पुष्पा कुमारी, प्राचार्य डॉ. संजय प्रसाद, डॉ. ताप्ति चक्रवर्ती, डॉ. मीना मालखंडी समेत अन्य मौजूद थे।

---

विवि की ओर से एसी बस की ही बुकिंग की गई थी, लेकिन बस वाले ने नॉर्मल बस भेज दिया। इस कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई। अब टीम को रवाना कर रहे हैं। टीम कोलकाता में विवि व झारखंड का नाम रोशन करें।

- डॉ. पुष्पा कुमारी, डीएसडब्ल्यू

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें