सड़क हादसे में घायल एमबीबीएस छात्र की स्थिति स्थिर
धनबाद में सड़क दुर्घटना में घायल एमबीबीएस थर्ड ईयर के छात्र कमलेश कुमार और कनिष्क कुमार की स्थिति स्थिर है। कमलेश रांची के रिम्स में और कनिष्क धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हैं। दोनों के पैरों...
धनबाद, प्रमुख संवाददाता। सड़क दुर्घटना में घायल एमबीबीएस थर्ड ईयर के छात्र कमलेश कुमार और कनिष्क कुमार की स्थिति स्थिर बनी हुई है। कमलेश रांची के रिम्स के हड्डी रोग विभाग और कनिष्क धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती है। शुक्रवार को रांची गए प्राचार्य डॉ केके लाल, बायोकेमिस्ट्री के विभागाध्यक्ष डॉ एसके वर्मा, पीएसएम के डॉ रवि भूषण आदि ने रिम्स में घायल छात्र से मुलाकात की और उसका हालचाल लिया। उसके परिजनों की मदद भी की गई। बता दें कि आठ लेन सड़क पर राजा तालाब के पास सोमवार की शाम धनबाद मेडिकल कॉलेज के दोनों छात्र सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए थे। घटना में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। घटना के बाद चतरा निवासी कमलेश को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। वहीं मेमको मोड़ निवासी छात्र कनिष्क का धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के हड्डी रोग विभाग में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों की मानें तो दोनों की स्थिति फिलहाल स्थिर है। उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है। स्थिति बेहतर होने के बाद दोनों के पैर की सर्जरी होगी। उनके पैरों में मल्टीपल फ्रैक्चर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।