Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsSpecial Train Announced for Durga Puja Delhi to Howrah via Dhanbad

आज दिल्ली से वाया धनबाद हावड़ा के लिए स्पेशल ट्रेन

धनबाद से दिल्ली से हावड़ा के बीच दुर्गोत्सव के मद्देनजर रेलवे ने एक विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन 10 अक्टूबर को दिल्ली से और 12 अक्टूबर को हावड़ा से चलेगी। ट्रेन गोमो और धनबाद होते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 10 Oct 2024 02:25 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद, मुख्य संवाददाता। दुर्गोत्सव में ट्रेनों में उमड़ रही भीड़भाड़ को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली से हावड़ा के बीच धनबाद होकर एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। 10 अक्तूबर को दिल्ली से और 12 अक्तूबर को ट्रेन हावड़ा से चलेगी। 04074 दिल्ली-हावड़ा स्पेशल ओल्ड दिल्ली से ट्रेन रात 11.55 बजे रवाना होगी। ट्रेन प्रयागराज, मिर्जापुर, डीडीयू होते हुए 11 अक्तूबर की शाम 6.25 बजे गोमो, शाम 7.15 बजे धनबाद और रात 1.25 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इधर से 04073 हावड़ा-दिल्ली स्पेशल हावड़ा से 12 अक्तूबर की सुबह 4.20 बजे खुलेगी। ट्रेन सुबह 9.35 बजे धनबाद, सुबह 10.05 बजे गोमो होते हुए अगले दिन यानी 13 अक्तूबर की सुबह पांच बजे ओल्ड दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें