जगन्नाथ मंदिर में भी कोरोना से मुक्ति के लिए विशेष अनुष्ठान
कोरोना के खात्मे के लिए मंदिर से लेकर गली-मुहल्लों में विशेष पूजा की जा रही है। धनबाद, भूली, झरिया सहित अन्य क्षेत्रों में करुना मां के रूप में पूजा की...
कोरोना के खात्मे के लिए मंदिर से लेकर गली-मुहल्लों में विशेष पूजा की जा रही है। धनबाद, भूली, झरिया सहित अन्य क्षेत्रों में करुना मां के रूप में पूजा की गई। अपने परिवार को कोरोना से बचाव के लिए कामना की जा रही है। वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को स्नान पूर्णिमा के बाद जब भगवान जगन्नाथ को एकांतवास में ले जाया गया तो संध्या आरती के साथ कोरोना से बचाव के लिए विशेष पूजा की गई।
धनसार स्थित जगन्नाथ मंदिर के व्यवस्थापक माहेश्वर राउत ने बताया कि आरती व यज्ञ करते कारोना से अपनी लड़ाई में विजयी की कामना की गई। बताया कि 15 दिनों तक लगातार भगवान के साथ-साथ संसार के स्वस्थ होने की कामना की जाएगी।
तुलसी, नीम से हो रही भगवान की सेवा
बीमार पड़ने के बाद भगवान जगन्नाथ को एकांतवास में रखा गया है, जहां उनकी सेवा तुलसी, नीम, हल्दी, मुलेठी, लौंग, इलायची सहित अन्य औषधीय तत्वों से हो रही है। भोग की जगह भगवान को तुलसी का काढ़ा दिया जा रहा है। एकांतवास के पास सिर्फ एक सेवादार को ही जाने की अनुमति है। वहीं सेवा भी करता है और वहीं आरती व भोग भी लगाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।