Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsSpecial Meeting for SC ST MSME Vendors Held at BCCL Headquarters

एससी-एसटी उद्यमियों को तरजीह देगी बीसीसीएल

धनबाद में बीसीसीएल मुख्यालय पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विक्रेताओं के लिए एक विशेष बैठक आयोजित की गई। महाप्रबंधक पीएस राम की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 9 Jan 2025 02:32 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद, विशेष संवाददाता। कोयला भवन के बीसीसीएल मुख्यालय में अनुसूचित जाति (एससी) एवं अनुसूचित जनजाति (एसटी) के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) विक्रेताओं के लिए विशेष बैठक का आयोजन किया गया। महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) पीएस राम की अध्यक्षता में बैठक हुई। कहा गया कि बीसीसीएल अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमियों के सशक्तीकरण के लिए सदैव तत्पर है। इसीलिए बैठक का आयोजन किया गया। मौके पर क्रय-विक्रय के संबंध में जानकारियों का आदान-प्रदान हुआ। ·ईएमडी छूट और आरक्षित वस्तुओं पर चर्चा हुई। समाधान पोर्टल, प्रोविजनल रिसीप्ट सर्टिफिकेट और ट्रेडस के बारे में बात हुई। समाधान पोर्टल के माध्यम से शिकायत निवारण की प्रक्रिया, प्रोविजनल रिसीप्ट सर्टिफिकेट की उपयोगिता, और ट्रेड्स प्लेटफॉर्म की सुविधाओं के बारे में बताया गया। बैठक में महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) डॉ एस त्रिपाठी, महाप्रबंधक (पद्धति) डीपी मिश्रा, एजीएम (वाशरी डिवीजन) देबज्योति अधिकारी, उप प्रबंधक विक्की आनंद, प्रबंधक आलोक कुमार और प्रबंधक सोनू गुप्ता सहित अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे। बैठक में मेसर्स मोना इंजीनियरिंग, टेक्निशियन इंटरप्राइजेज, आरके कास्टिंग आदि कई विक्रेताओं ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त, जूरा फर्नीचर और एचके इलेक्ट्रिकल्स आदि कई विक्रेता वीसी से जुड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें