Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsSpecial Kumbh Train Announced from Dhanbad to Tundla for February Pilgrimage

धनबाद-टुंडला कुंभ स्पेशल ट्रेन आठ फरवरी को चलेगी

धनबाद से टुंडला के बीच कुंभ स्नान के लिए विशेष ट्रेन की घोषणा की गई है। यह ट्रेन 8 फरवरी को धनबाद से सुबह 12:40 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 6:30 बजे टुंडला पहुंचेगी। वापसी में यह 9 फरवरी को टुंडला से...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 8 Jan 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद, मुख्य संवाददाता फरवरी में कुंभ स्नान करने जाना है और किसी ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है तो आपके लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने धनबाद से टुंडला के बीच कुंभ स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है। ट्रेन धनबाद से आठ फरवरी और टुंडला से नौ फरवरी को चलेगी। जल्द स्पेशल ट्रेन में बुकिंग शुरू होगी।

03695/03696 धनबाद-टुंडला-धनबाद कुंभ मेला स्पेशल कोडरमा, गया, सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज के रास्ते चलेगी। 03695 धनबाद-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल आठ फरवरी को धनबाद से दोपहर 12.40 बजे खुलकर दोपहर 2.25 बजे कोडरमा, दोपहर 3.55 बजे गया, शाम 7.40 बजे डीडीयू, रात 11.10 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन सुबह 06.30 बजे टुंडला पहुंचेगी। वापसी में 03696 टुंडला-धनबाद कुंभ मेला स्पेशल नौ फरवरी को टुंडला से शाम 4.20 बजे खुलकर रात एक बजे प्रयागराज, सुबह 05.20 बजे डीडीयू, सुबह 08.45 बजे गया, सुबह 09.40 बजे कोडरमा रुकते हुए दोपहर 12 बजे धनबाद लौटेगी। स्पेशल ट्रेन में सात स्लीपर और सात जनरल बोगियां जोड़ी जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें