गोमो होकर दो दिन चलेगी गोंदिया-पटना होली स्पेशल
धनबाद से जानकारी के अनुसार, गोंदिया से पटना के बीच होली स्पेशल ट्रेन 11 और 12 मार्च को चलेगी। वापसी में पटना से 12 और 13 मार्च को ट्रेन चलेगी। ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए गोमो और पटना...

धनबाद, मुख्य संवाददाता गोमो-रांची होकर होली से पहले लगातार दो दिन पटना-गोंदिया के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी। 08897 गोंदिया-पटना होली स्पेशल ट्रेन 11 और 12 मार्च को तथा 12 और 13 मार्च को 08898 पटना-गोंदिया होली स्पेशल ट्रेन चलेगी।
गोंदिया से ट्रेन सुबह 11 बजे खुलेगी। रायपुर, राउरकेला, हटिया, रांची, मूरी, बोकारो स्टील सिटी होते हुए सुबह 4.50 बजे गोमो और सुबह 11 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में पटना से 08898 पटना-गोंदिया होली स्पेशल पटना से दोपहर 12.30 बजे खुलेगी। ट्रेन गया, कोडरमा होते हुए शाम 6 बजे गोमो और अगले दिन दोपहर ढाई बजे गोंदिया पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन में छह जनरल, नौ स्लीपर, दो थर्ड एसी, एक सेकंड एसी और दो थर्ड व सेकंड एसी के कंपोजिट कोच जोड़े जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।