Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsSocial distancing broke down after 72 hours of water in Dhaiya

धैया में 72 घंटे बाद पानी मिला तो टूट गई सोशल डिस्टेंसिंग

मैथन से आनेवाली पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से शहर के कई इलाकों में पिछले चार से पानी नहीं मिल रहा है। धैया कोरंगा बस्ती में पानी संकट की सूचना पर नगर निगम ने एक टैंकर पानी भिजवाया, लेकिन पानी लेने में...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 13 April 2020 03:08 AM
share Share
Follow Us on

मैथन से आनेवाली पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से शहर के कई इलाकों में पिछले चार से पानी नहीं मिल रहा है। धैया कोरंगा बस्ती में पानी संकट की सूचना पर नगर निगम ने एक टैंकर पानी भिजवाया, लेकिन पानी लेने में लोगों ने आपाधापी करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा।

रविवार को कोरांगा बस्ती में दोपहर दो बजे नगर निगम का टैंकर पहुंचते ही पानी लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हाथों में बाल्टी-डेगची लिए लोग पानी लेने के लिए एक-दूसरे को धक्का देते हुए आगे बढ़ने लगे। कई लोग तो टैंकर के ऊपर भी चढ़ गए। कोरोना के खतरे के बीच लोगों की यह अनदेखी पूरे धनबाद के लिए भारी पड़ सकती है।

पानी के लिए तरस रहे शहर के कई इलाके

पानी के लिए शहर का कई इलाके तरस रहे हैं। निरसा की महताडीह कॉलोनी में पाइप क्षतिग्रस्त होने से पिछले चार से धनबाद में जलापूर्ति नहीं हुई है। लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए पानी का इंतजाम करना एक चुनौती से कम नहीं है। शहर की 19 जलमीनारों से धनबाद के लगभग चार लाख लोगों को पानी पहुंचता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें