प्रखंड प्रशासन ने चुनाव की तैयारी में दिन भर पसीना बहाया
बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। प्रशासन ने सुरक्षा कर्मियों को समय पर पोलिंग बूथों पर पहुँचाने की व्यवस्था की। हालांकि, रिजर्व मतदान कर्मियों ने शौचालय में पानी और...
बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में निर्बाध व शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए मंगलवार को प्रशासनिक अमला दिन भर पसीना बहाता दिखा। बाघमारा कॉलेज में ठहरे सुरक्षा कर्मियों को सुबह ही वाहनों से पोलिंग बूथों पर पहुंचाने की व्यवस्था की गई थी। प्रखंड प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम तक बाघमारा के 355 व टुंडी के 87 बूथों पर मतदान कर्मी पहुंच गए हैं। विधानसभा के सह निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ लक्ष्मण यादव एवं सीओ बाल किशोर महतो अपने सहयोगियों के साथ प्रत्येक बूथ की जानकारी लेते रहे। शाम 7 बजे तक प्रखंड मुख्यालय में कुल 132 रिजर्व मतदान कर्मी पहुंचे थे। जिनमें 95 को अन्य बूथों पर भेजने की तैयारी की जा रही थी, जहां मतदाताओं की संख्या अधिक है। इधर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे रिजर्व मतदान कर्मी शौचालय में पानी व सफाई नहीं होने की शिकायत को लेकर हंगामा करने लगे। जिन्हें बाद में समझा बुझाकर शांत किया गया। इनका कहना था कि अभी तक उन्हें पैसे का भी भुगतान नहीं किया गया है। जबकि अन्य मतदानकर्मी के पैसे का भुगतान हो चुका है। प्रखंड के नाजिर से पैसे की भुगतान को लेकर बहस करते दिखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।