घर में बिजली का लोड बढ़ा तो बता देगा स्मार्ट मीटर
धनबाद में स्मार्ट मीटर की मदद से घर में बिजली का लोड बढ़ने पर उपभोक्ताओं को जानकारी मिलेगी। जुर्माना वसूली की व्यवस्था प्रीपेड मोड में लागू होगी। डेढ़ लाख घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, जिससे...
धनबाद, संवाददाता घर में बिजली का लोड बढ़ने पर स्मार्ट मीटर बता देगा। घर में कम लोड लेकर उससे अधिक लोड की खपत करने पर जुर्माना वसूला जाएगा। वह भी बिजली बिल की राशि पर प्रति किलोवाट 1.2 प्रतिशत की दर से वसूली की जाएगी। यह व्यवस्था स्मार्ट मीटर के प्रीपेड मोड में पूरी तरह आने के बाद लागू हो जाएगी।
डेढ़ लाख घरों में लगाया जा रहा स्मार्ट मीटर
जिले के डेढ़ लाख घरों में स्मार्ट मीटर लगाया जाना है। वर्तमान में 60 हजार घरों में यह मीटर लगा है। 40 हजार घरों में प्रीपेड व्यवस्था लागू कर दी गई है। शेष 90 हजार घरों में जल्द स्मार्ट मीटर लगाने निर्देश दिया गया है। घरों में स्मार्ट मीटर लगने के बाद इसे प्रीपेड में बदला जा रहा है। विभागीय अधिकारी का कहना है कि हर दिन उपभोक्ता अपनी यूनिट की खपत की जानकारी मोबाइल पर ही देख सकते हैं।
उपभोक्ता बढ़ा सकते हैं घरों का लोड
सिंगल फेज कनेक्शन के स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। सिंगल फेज कनेक्शन में एक किलोवाट से लेकर पांच किलोवाट तक है। अगर कोई उपभोक्ता अपने घर का लोड बढ़ाते हैं तो उन्हें किसी प्रकार की सिक्यूरिटी मनी नहीं लगेगी। प्रत्येक किलोवाट पर 500 राशि भुगतान करना है, जो आपके वायलेट में बैलेंस के रूप में जमा रहेगा। अगर कोई उपभोक्ता दो किलोवाट कनेक्शन लिए है और उन्हें पांच किलोवाट तक लोड बढ़ाना है तो उन्हें मात्र 1500 रुपए जमा करना है।
स्मार्ट मीटर बहुत ही बेहतर है। उपभोक्ताओं के घर के लोड और न्यूनतम लोड आवश्यकता के बीच के अंतर के आधार पर जुर्माना के साथ बिजली बिल आएगा। उपभोक्ता इससे बचने के लिए अपने घर का लोड बढ़ाएं। इससे विभाग को भी पता चलेगा, किस क्षेत्र में कितना लोड है।
- अशोक कुमार सिन्हा, जीएम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।