Smart Meters Installation for Three-Phase Consumers in Dhanbad थ्री फेज के बिजली उपभोक्ताओं के यहां लगाया जा रहा स्मार्ट मीटर, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsSmart Meters Installation for Three-Phase Consumers in Dhanbad

थ्री फेज के बिजली उपभोक्ताओं के यहां लगाया जा रहा स्मार्ट मीटर

धनबाद में बिजली विभाग ने थ्री फेज उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट मीटर लगाना शुरू कर दिया है। छह किलोवाट या उससे अधिक के कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर मिलेगा। मीटर लगाने के बाद प्रीपेड सिस्टम में...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 2 April 2025 06:35 AM
share Share
Follow Us on
थ्री फेज के बिजली उपभोक्ताओं के यहां लगाया जा रहा स्मार्ट मीटर

धनबाद, संवाददाता बिजली विभाग ने अब थ्री फेज के उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाना शुरू कर दिया है। छह किलोवाट व उससे अधिक जिन उपभोक्ताओं के यहां बिजली कनेक्शन है, वैसे लोगों के यहां स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है जबकि अब तक सिंगल फेज के यहां लगाया जा रहा था।

कार्यपालक अभियंता शिवेंद्र कुमार का कहना है कि थ्री फेज के उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। मीटर लगने के बाद उसे प्रीपेड में जल्द ही बदला जाएगा। इससे उपभोक्ताओं के पंजीकृत मोबाइल पर बिल का मैसेज आएगा। स्मार्ट मीटर लगने के बाद से ऊर्जा मित्रों द्वारा बिल बनाने का मामला ही खत्म हो जाएगा। एक बार स्मार्ट मीटर प्रीपेड मोड में आने के बाद सिस्टम अपडेट होते ही उपभोक्ताओं को नियमित रूप से बिजली मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।