थ्री फेज के बिजली उपभोक्ताओं के यहां लगाया जा रहा स्मार्ट मीटर
धनबाद में बिजली विभाग ने थ्री फेज उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट मीटर लगाना शुरू कर दिया है। छह किलोवाट या उससे अधिक के कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर मिलेगा। मीटर लगाने के बाद प्रीपेड सिस्टम में...

धनबाद, संवाददाता बिजली विभाग ने अब थ्री फेज के उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाना शुरू कर दिया है। छह किलोवाट व उससे अधिक जिन उपभोक्ताओं के यहां बिजली कनेक्शन है, वैसे लोगों के यहां स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है जबकि अब तक सिंगल फेज के यहां लगाया जा रहा था।
कार्यपालक अभियंता शिवेंद्र कुमार का कहना है कि थ्री फेज के उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। मीटर लगने के बाद उसे प्रीपेड में जल्द ही बदला जाएगा। इससे उपभोक्ताओं के पंजीकृत मोबाइल पर बिल का मैसेज आएगा। स्मार्ट मीटर लगने के बाद से ऊर्जा मित्रों द्वारा बिल बनाने का मामला ही खत्म हो जाएगा। एक बार स्मार्ट मीटर प्रीपेड मोड में आने के बाद सिस्टम अपडेट होते ही उपभोक्ताओं को नियमित रूप से बिजली मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।