स्मार्ट मीटर लगाने में तेजी लाने का निर्देश
धनबाद जिले में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य धीमी गति से चल रहा है, जिससे अधिकारियों में नाराजगी है। अब तक 45 हजार मीटर लगाए गए हैं, जबकि 70 हजार की जरूरत है। काम में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए गए...
धनबाद। जिले में स्मार्ट मीटर लगाने का काम काफी धीमा चल रहा है। इसको लेकर विभागीय अधिकारियों ने नाराजगी जाहिर की है। अधिकारियों का कहना है कि जिले में अबतक 45 हजार स्मार्ट मीटर लगा है, जबकि 70 हजार घरों में स्मार्ट मीटर लगना चाहिए था। काम में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। एजेंसी बैनटेक की ओर से जिले में स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। कुल डेढ़ लाख घरों में यह मीटर लगाया जाना है। बता दें कि स्मार्ट मीटर धीरे-धीरे अब प्रीपेड में बदला जा रहा है। जब शहरी क्षेत्र में पूरी तरह से यह मीटर लग जाने के बाद प्रीपेड मीटर चालू होने से बिजली बिल बनाने की समस्या ही खत्म हो जाएगी। इससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। अभी ऊर्जा मित्र हड़ताल पर हैं, जिससे बिलिंग पूरी तरह से ठप है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।