धनबाद में स्लीपर बोगी को बनाया जा रहा आइसोलेशन वार्ड
कोरोना से जंग में धनबाद रेल मंडल भी आगे आया है। धनबाद के कोचिंग कॉम्पलेक्स में स्लीपर बोगी को आइसोलेशन वार्ड बनाया जा रहा है। एक बोगी को आइसोलेशन वार्ड का रूप दे दिया गया...
कोरोना से जंग में धनबाद रेल मंडल भी आगे आया है। धनबाद के कोचिंग कॉम्पलेक्स में स्लीपर बोगी को आइसोलेशन वार्ड बनाया जा रहा है। एक बोगी को आइसोलेशन वार्ड का रूप दे दिया गया है। दूसरी बोगी पर काम किया जा रहा है।
रेलवे बोर्ड स्तर से सभी रेल मंडलों को यह आदेश दिया गया है। शुक्रवार को रेल मंत्री ने 24 बोगी के आइसोलेशन वार्ड का मॉडल भी पेश किया। धनबाद रेल मंडल के अधिकारियों ने भी कोचिंग कॉम्पलेक्स में इसकी तैयारी करा रहे हैं। इमरजेंसी में इन बोगियों में मरीजों को आइसोलेट किया जा सकता है।
बीच का बर्थ हटाकर बोगी को दिया जा रहा नया लुक
कोचिंग डिपो में तैयार हो रहे आइसोलेशन वार्ड के लिए स्लीपर बोगी के बीच के बर्थ को हटाया जा रहा है। बोगियों में मेडिकेटेड पर्दे लगाने की भी तैयारी है। साथ ही टॉयलेट में भी जरूरी बदलाव किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।