त्वचा दान जागरुकता सप्ताह पर निकाली गई रैली
धनबाद में मारवाड़ी महिला समिति ने त्वचा दान जागरुकता सप्ताह के अंतर्गत रैली निकाली। महिलाओं ने बैंक मोड़ क्षेत्र में त्वचा दान के स्लोगन वाले पोस्टर लिए। समिति की जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि 22...
धनबाद, वरीय संवाददाता मारवाड़ी महिला समिति धनबाद शाखा की ओर से आयोजित त्वचा दान जागरुकता सप्ताह अंतर्गत रविवार को रैली निकाली गई। हाथों में त्वचा दान संबंधी स्लोगन लिखे पोस्टर लिए महिलाओं ने बैंक मोड़ क्षेत्र में रैली निकाली।
जानकारी देते हुए समिति की जनसंपर्क पदाधिकारी रानी लुहारूका ने बताया कि 22 नवंबर को मटकुरिया स्थित समिति के हॉल सखी कुंज में त्वचा दान जागरुकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी के दौरान आज जागरुकता रैली निकाली गई। त्वचा दान जागरुकता सप्ताह के अंतर्गत ही त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ गौरव पटौदिया को आमंत्रित किया गया। उन्होंने बताया कि त्वचा दान के लिए लोग बिल्कुल भी जागरूक नहीं है। पूरे देश में 22 राज्यों में ही त्वचा संग्रह का बैंक है और हमें जागरुकता फैलाने के लिए काफी मेहनत करनी होगी।
कार्यक्रम के दौरान निकाली गई रैली में अलग-अलग स्लोगन के साथ बनाए गए पोस्टर को सदस्य अनीता अग्रवाल, प्रीति पी अग्रवाल और प्रीति एस अग्रवाल ने बताया। आयोजन सफल बनाने में समिति की अध्यक्ष शारदा बजाज, सचिव सुधा खेतान, सदस्य अरुणा भगानिया, निर्मला तुलस्यान, किरण गोयनका, संजू डालमिया, कल्पना पटौदिया, उर्मिला गुटगुटिया, अनीता मिश्रा, बबीता पोद्दार, सारिका सिंघल, अनीता अग्रवाल, प्रीति पी अग्रवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।