Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsSix million holes in Wasseypur Jalminar in four years

छह करोड़ की वासेपुर जलमीनार में चार साल में ही छेद

आजादी के बाद पहली बार 2016 में वासेपुर में सरकारी पानी पहुंचा था। शहरी जलापूर्ति योजना के तहत लगभग छह करोड़ रुपए खर्च कर जलमीनार बनायी गई थी लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 29 Jan 2021 03:24 AM
share Share
Follow Us on

धनबाद प्रमुख संवाददाता

आजादी के बाद पहली बार 2016 में वासेपुर में सरकारी पानी पहुंचा था। शहरी जलापूर्ति योजना के तहत लगभग छह करोड़ रुपए खर्च कर जलमीनार बनायी गई थी लेकिन छह करोड़ का यह जलमीनार चार साल में ही लिक करने लगी।

वासेपुर में पानी लाने के लिए स्थानीय लोगों ने लंबा संघर्ष के बाद यह सुविधा पाई थी। लेकिन पिछले 15 दिनों से जलमीनार में हुए लीकेज की वजह से पानी बर्बाद हो रहा है। पानी चढ़ते ही इसमें से लीकेज शुरू हो जाता है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत नगर निगम से लेकर पीएचईडी तक कर ली लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जलमीनार की मरम्मत को लेकर कोई विभाग गंभीर नजर नहीं आ रहा है।

स्कूल परिसर में पहुंच रहा जलमीनार का पानी

वासेपुर जलमीनार लीकेज होने से गिर रहा पानी मिल्लत स्कूल परिसर में पहुंच जा रहा है। हालांकि अभी तक स्कूल बंद है लेकिन पानी जमा होने से मच्छर और डेंगू का प्रकोप फैलने का डर है। पूर्व पार्षद निसार आलम ने स्कूल का निरीक्षण कर जल्द से जल्द इसकी मरम्मति कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि एक तो पानी की बर्बादी हो रही है साथ ही साथ सड़क पर चलने वाले लोगों को परेशानी हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें