जमीन हड़पने के लिए धमकाने में गैंग्स के छह पर केस
भूली की एक जमीन पर जबरन जेसीबी चला कर समतल करने और रैयत की ओर से मना करने पर पिस्टल दिखा कर धमकाने के एक मामले में बैंक मोड़ पुलिस ने गैंग्स ऑफ वासेपुर के छह आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की...
भूली की एक जमीन पर जबरन जेसीबी चला कर समतल करने और रैयत की ओर से मना करने पर पिस्टल दिखा कर धमकाने के एक मामले में बैंक मोड़ पुलिस ने गैंग्स ऑफ वासेपुर के छह आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। आरोप है कि आरोपियों ने जमीन हड़पने की मंशा से जमीन के मालिक दुर्जन महतो और उनके घरवालों को धमकी दी।
दुर्जन ने मामले की ऑनलाइन शिकायत बैंकमोड़ थाने में की थी। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में कबाड़ी पट्टी निवासी लाला खान, शमशेर नगर वासेपुर निवासी अजहर खान और सब्बीर खान, करीमगंज वासेपुर निवासी डिम्पी मल्लिक और रिज्जु खान तथा भूली सी ब्लॉक निवासी असरफ खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप लगाया कि आरोपियों ने जेसीबी लगाकर उनके जमीन में समतलीकरण का काम करा रहे थे। जब उनका विरोध किया तो पिस्टल दिखा कर धमकी दिया गया कि तुम लोग जमीन छोड़ कर भाग जाओ नहीं तो तुम्हारा लाश का भी पता नहीं चलेगा। आरोपी काफी दबंग किस्म के लोग हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।